Bihar News: जदयू नेता के होटल में चल रही थी शराब पार्टी, अचानक पहुंची पुलिस ने छह युवकों को रंगे हाथ पकड़ा


पुलिस छह युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र नाका नम्बर छह स्थित जदयू नेता के होटल में शराब पार्टी करते लहेरियासराय थाना की पुलिस ने छह युवकों को शराब के बोतल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने होटल के कमरा नम्बर 106 सील कर दिया है। होटल से पुलिस ने रंगे हाथों शराब पीते रोहित, दीपक, राहुल, सन्नी, बिरेंद्र एवं कुमार रवि को गिरफ्तार है। पुलिस अब होटल प्रबंधक की भूमिका की भी जांच कर रही है।
छह युवकों को शराब पीते हुए गिरफ्तार किया
बताया जाता है कि लहेरियासराय थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त एसजी पैलेस होटल में कुछ युवक शराब की पार्टी कर रहे है। पुलिस ने इसकी तहकीकात करते हुए होटल में छापा मारा तो होटल के पहले तल्ले के कमरा नम्बर 106 में पुलिस ने छह युवकों को शराब पीते हुए गिरफ्तार किया है। जबकि होटल के कमरे से शराब की बोतल भी बरामद किया गया है। नशे की हालत में गिरफ्तार सभी छह युवकों का मेडिकल जांच कराया जा रहा है। जबकि पुलिस गिरफ्तार किए सभी युवकों से पूछताछ करने में लगी हुई है।
शराब की डिलिवरी करने वाले की भी तलाश की जा रही
इस सम्बंध में लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया ने की गुप्त सूचना के आधार पर होटल में छापेमारी को गई जिसमें शराब पार्टी करते छह युवकों को गिरफ्तार किया गया है। होटल के प्रबन्धक की भूमिका की जांच की जा रही है। वहीं इस होटल में शराब की डिलिवरी करने वाले की भी तलाश की जा रही है।