Bihar News: नदी तैरकर मां को खाना देने जा रहे युवक की डूबने से मौत, सरकारी नाव की व्यवस्था करने की उठी मांग
अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजन और ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मधेपुरा में शनिवार को नदी तैरकर मां को खाना देने जा रहे एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक का शव रविवार को नदी से बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान साहूगढ़-2 पंचायत के भातु टोला वार्ड-6 निवासी प्रकाश राम के बेटे पवन कुमार (26) के रूप में हुई है। युवक की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना को लेकर मृतक के बड़े भाई छेदन राम ने बताया कि शनिवार को उनकी मां साहुगढ़ नदी को पार कर धान रोपाई के लिए गईं थी। उनका छोटा भाई पवन राम दिन के लगभग 1.30 बजे मां को खाना देने नदी तैरकर जा रहा था। नदी में पानी का अधिक प्रवाह होने कारण वह डूब गया। शनिवार को स्थानीय लोगों की मदद से उसकी काफी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। रविवार को दोबारा स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू की गई। इस बीच लगभग साढ़े 11 बजे घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर उसकी लाश मिली। फिर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। उसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
साहूगढ़-2 पंचायत के मुखिया मुकेश कुमार ने कहा कि पवन कुमार काफी गरीब परिवार से था। उनके परिवार के लोग मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं। उन्होंने प्रशासन से मृतक के आश्रितों को अविलंब मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है। मुखिया मुकेश और स्थानीय लोगों ने कहा कि भातु टोला के अधिकांश लोगों का खेत नदी के दूसरी तरफ है। यहां नजदीक में पुल नहीं है, जिसके कारण लोग तैरकर नदी पार करते हैं। इस वजह से हमेशा डूबने की आशंका बनी रहती है।
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि यहां सरकारी नाव की व्यवस्था की जाए, ताकि लोग आसानी से दूसरी तरफ जा सकें। सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि साहुगढ़ के भातु टोला में नदी में डूबने से युवक की मौत होने की जानकारी मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।