Kabhi Alvida Naa Kehna: ‘कभी अलविदा ना कहना’ को 18 साल पूरे, करण जौहर ने बीटीएस वीडियो साझा कर लिखा खूबसूरत नोट
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Kabhi Alvida Naa Kehna: कभी अलविदा ना कहना को 18 साल पूरे, करण जौहर ने बीटीएस वीडियो साझा कर लिखा खूबसूरत नोट Kabhi Alvida Naa Kehna Completes 18 Years Karan Johar Shares BTS Video From Shah Rukh Khan Rani Mukerji Film](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/08/Kabhi-Alvida-Naa-Kehna-कभी-अलविदा-ना-कहना-को-18.0.jpeg)
कभी अलविदा ना कहना
– फोटो : एक्स
विस्तार
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ को 18 साल पूरे हो गए हैं। करण जौहर ने इसका जश्न मनाने के लिए सोशल मीडिया पर एक बीटीएस वीडियो साझा कर अपनी खुशी जाहिर की है। इस रोमांटिक ड्रामा में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी के अलावा प्रीति जिंटा, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन नजर आए थे। ‘कभी अलविदा ना कहना’ को सभी ने काफी पसंद किया था। ये फिल्म आज भी दर्शकों की पसंदीदा फिल्म में से एक बनी हुई है।
करण जौहर ने साझा किया ये नोट
करण जौहर ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर एक नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने इस फिल्म को अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा फैसला बताया है। उन्होंने पोस्ट साझा कर लिखा, ”कभी अलविदा ना कहना’ वह रास्ता था, जिसे मुझे नहीं अपनाना चाहिए था। मगर यह मेरा अब तक का सबसे अच्छा फैसला था। इस फिल्म ने मुझे न केवल मेरे बेहतरीन कलाकारों के साथ सबसे अच्छा समय दिया, जो ईमानदारी से कहूं तो मेरा परिवार थे। इसके साथ ही इसने मुझे उन कहानियों को बताने का साहस भी दिया, जिन पर मैंने अपने विश्वास पर उन रिश्तों के बारे में बताया जो काफी उलझे थे, मगर बेहद खूबसूरत थे।’
View this post on Instagram
फैंस को पसंद आया करण का पोस्ट
उन्होंने आगे लिखा, ”कभी अलविदा ना कहना’ के 18 साल पूरे हो गए हैं।’ करण जौहर के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फैंस को ये बीटीएस वीडियो और उनका नोट दोनों ही बेद पसंद आ रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘कभी अलविदा ना कहना’ एक मास्टरपीस थी, जो अपने समय से बहुत आगे थी। इस फिल्म के बारे में खूबसूरत बात यह है कि यह सबसे अवास्तविक बॉलीवुड पैकेजिंग में लिपटे होने के बावजूद कितनी वास्तविक है।’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘कुछ कुछ होता है के बाद यह मेरी पसंदीदा केजेओ फिल्म है।’
अपने समय से काफी आगे थी फिल्म
‘कभी अलविदा ना कहना’ 11 अगस्त 2006 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में शाहरुख और रानी के शादीशुदा किरदारों को अपने-अपने जीवनसाथी को धोखा देते हुए दिखाया गया है। ये फिल्म अपने समय से काफी आगे थी। विवादों में रहने के बावजूद भी ये फिल्म एक बड़ी हिट साबित हुई।