Himachal Weather: Heat Wave Continues In The Plain Districts,, Know Forecast – Amar Ujala Hindi News Live
हीटवेव काअलर्ट
– फोटो : istock
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के मैदानी व कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में प्रचंड गर्मी लगातार जारी है। शनिवार को प्रदेश के तीन शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से राज्य के मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों में 30 मई तक माैसम साफ रहने के आसार जताए गए हैं। ऐसे में पारा और चढ़ने के आसार हैं। कई भागों में 26 से 28 मई तक हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 31 मई को प्रदेश के कई भागों में बारिश की संभावना है। वहीं, उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर 29 से 31 मई तक माैसम खराब रहने के आसार हैं। उधर, शनिवार को शिमला सहित प्रदेश के अन्य भागों में माैसम साफ रहा।