Published On: Sun, Aug 11th, 2024

फरार शिक्षकों को सीधे बर्खास्त करेंगे ACS एस सिद्धार्थ: स्कूल से गायब 569 शिक्षकों की जाएगी नौकरी, 6 शिक्षक को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिलेगा – Patna News



शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्दार्थ।

शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ आईएएस केके पाठक से दो कदम आगे निकल गए हैं। स्कूल से फरार रहने वाले शिक्षकों पर गाज गिरेगी। बिना बताए फरार चल रहे शिक्षक को सीधा बर्खास्त करने जा रहे हैं। बर्खास्तगी की रडार पर 569 शिक्षक हैं। वहीं, बेहतरीन श

.

17 हजार से अधिक शिक्षक गायब

शिक्षा विभाग के मुताबिक बिहार के 71,863 प्रारंभिक विद्यालयों और 9,360 माध्यमिक विद्यालयों में निगरानी कड़ी है। निगरानी के दौरान स्कूल से 17,600 शिक्षक गायब मिले हैं। इनका खोज-खबर ली जा रही है। शिक्षा विभाग ने फरार शिक्षकों का पहले वेतन काट रही है। जबकि, छह माह से लेकर दो साल से फरार रहे 582 शिक्षकों को बर्खास्तगी की अनुशंसा की गई है। शिक्षा विभाग को सभी 38 जिलों से मिली निगरानी रिपोर्ट के मुताबिक छह महीने से कम समय लेकर दो साल से भी अधिक अवधि से विद्यालयों से बिना सूचना दिए 17,600 शिक्षक फरार रहे हैं।

569 शिक्षकों पर कार्रवाई

19 जिलों के 569 शिक्षकों की बर्खास्तगी की कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। शिक्षा विभाग के मुताबिक अरवल के 2, बांका के 32, औरंगबाद के 19, बेगूसराय के 22, भागलपुर के 21, भोजपुर के 24, दरभंगा के 54, पूर्वी चंपारण के 39, गया के 46, खगडिय़ा के 19, कटिहार के 23, मुजफ्फरपुर के 19, नालंदा के 38, नवादा के 23, पटना के 53, पूर्णिया के 24, सहरसा के 23, वैशाली के 13, पश्चिम चंपारण के 12 शिक्षक को बर्खास्त किया जाएगा।

657 शिक्षक की वेतन कटौती

शिक्षा विभाग फरार चल रहें शिक्षकों का वेतन काट रहा है।अररिया के 657, औरंगाबाद के 1078, बांका के 12, अरवल के 13, बेगूसराय के 508, भागलपुर के 475, भोजपुर के 38, बक्सर के 325, दरभंगा के 2987, पूर्वी चंपारण के 456, गया के 386, गोपालगंज के 453, जमुई के 373, जहानाबाद के 90, किशनगंज के 96, कैमूर के 765, कथ्अहार के 34, लखीसराय के 86, मधुबनी के 667, मुंगेर के 23, मधेपुरा के 32, मुजफ्फरपुर के 367, नालंदा के 2296, नवादा के 547, पटना के 126, पूर्णिया के 35, रोहतास के 334, सहरसा के 23, समस्तीपुर के 523, शिवहर के 6, शेखपुरा के 57, सारण के 1676, सीतामढ़ी के 539, सुपौल के 728, सीवान के 13, वैशाली के 197, पश्चिमी चंपारण के 34 शिक्षक फरार हैं।

छह शिक्षक को राष्ट्रीय सम्मान….

शिक्षा विभाग ने शिक्षक पुरस्कार, 2024 के लिए बिहार से छह शिक्षक का लिस्ट केंद्र सरकार को भेजी है। भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय को संबंधित शिक्षकों के नाम को ऑनलाइन भेजा है। शिक्षा विभाग के मुतबिक छह शिक्षकों में से चार पुरुष एवं दो महिला शिक्षक हैं। शनिवार को प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र ने संबंधित शिक्षकों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग की है। उनके मुताबिक कैमूर जिले के न्यू प्राथमिक विद्यालय (तरहनी, कुदरा) के प्रभारी प्रधानाध्यापक सिकेंद्र कुमार सुमन, पश्चिम चंपारण के उच्च माध्यमिक विद्यालय (डुमरिया ईस्टेट, नरकटियागंज) की सहायक शिक्षिका सुश्री मेरी एडलिन, नवादा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय (हमेजाभारत, सिरदला) के सहायक शिक्षक रंजन कुमार का नाम भेजा गया है।

इसके अलावा, मधुबनी के गंगा बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय की सहायक शिक्षिका डा. मीनाक्षी कुमारी एवं सारण के उत्क्रमित मध्य विद्यालय (तेसुआर, एकमा) के सहायक शिक्षक डा. शशिभूषण शाही के नाम की अनुशंसा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिलेगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>