Crime: मुजफ्फरपुर में गर्दन पर लात रखकर एक किशोर से जबरन लगवाया धार्मिक नारा, तीन आरोपी गिरफ्तार; जानें मामला
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Crime: मुजफ्फरपुर में गर्दन पर लात रखकर एक किशोर से जबरन लगवाया धार्मिक नारा, तीन आरोपी गिरफ्तार; जानें मामला Muzaffarpur Crime: A Minor was forced to chant religious slogans by kicking his neck, 3 accused arrested](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/08/10/muzaffarpur-crime-a-minor-was-forced-to-chant-religious-slogans-by-kicking-his-neck-3-accused-arre_9c6b391dce93c2cdc80e65c0532bbad9.jpeg?w=414&dpr=1.0)
पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़के मिलकर एक लड़के को बेरहमी से पीट रहे हैं। साथ ही उससे जबरन धार्मिक नारा लगाने का दबाव बनाते दिख रहे हैं। इस दौरान कई युवक उसको घेरे हुए हैं। वहीं, धार्मिक नारा लगाने से मना करने पर पांच-छह लड़के मिलकर युवक को जमकर पीटते दिख रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच की। उसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है। ASP टाउन भानु प्रताप सिंह ने इस मामले की पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक, मामला मिठनपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां पर पूर्व में क्रिकेट खेलने के दौरान विवाद हुआ था। उसके बाद यह घटना सामने आई है। वायरल वीडियो में एक किशोर की जमकर पिटाई की गई है। बताया जा रहा है कि वह क्रिकेट खेलकर लौट रहा था। तभी रास्ते में उसे घेरकर पकड़ लिया गया और उसे जबरन धार्मिक नारा लगाने के लिए कहा गया। इस दौरान किशोर के चुप रहने पर उसकी पिटाई की गई और फिर उसको पटक-पटक कर घसीटा गया। उक्त वायरल वीडियो बीते तीन दिन पहले का बताया जा रहा है। वहीं, वीडियो सामने आने के बाद वरीय पुलिस अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया। इस मामले में पीड़ित ने कई नामजद और अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई के लिए मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य को पकड़े जाने के लिए छापामारी की जा रही है।
सिटी ASP भानु प्रताप सिंह ने बताया कि इस मामले में मिठनपुरा थानेदार को मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया गया। इसके बाद पुलिस ने मोहन सहनी टोला में छापामारी कर तीन युवकों को पकड़ा है। वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान पुलिस ने कर ली है। सभी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पीड़ित किशोर के परिजनों ने मिठनपुरा थाने में एफआईआर के लिए आवेदन भी दिया है। इस तरह की कोई भी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।