Published On: Fri, Aug 9th, 2024

Himcare Scheme All Private Hospitals Records Summoned Action Will Be Taken Against Who To Be Involved In Fraud – Amar Ujala Hindi News Live


हिमकेयर योजना के नाम पर गड़बड़ी करने वाले कई निजी अस्पतालों पर गाज गिरने वाली है। हिमाचल में 15 से 20 ऐसे निजी अस्पताल हैं जो प्रदेश सरकार की रडार पर हैं। प्रदेश सरकार की ओर से अस्पतालों का रिकॉर्ड मांगा जा रहा है।

 


Himcare Scheme all private hospitals Records summoned action will be taken against who to be involved in fraud

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

Trending Videos



विस्तार


हिमाचल प्रदेश में हिमकेयर योजना के नाम पर गड़बड़झाला करने वाले कई निजी अस्पतालों पर कार्रवाई होगी। प्रदेश सरकार इन अस्पतालों का रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है। निजी अस्पतालों में इस योजना में सीधे हिमकेयर कार्ड बना दिए जाते थे, उसके बाद बिल दे दिया जाता था। वेरिफिकेशन नहीं की जाती थी। हजारों के ऑपरेशन के बिल लाखों में बना दिए गए है। हिमाचल में 15 से 20 ऐसे निजी अस्पताल है जो प्रदेश सरकार की रडार पर है। प्रदेश सरकार की ओर से अस्पतालों का रिकॉर्ड मांगा जा रहा है।

Trending Videos

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू पहले ही कह चुके हैं कि कई निजी अस्पतालों में हिमकेयर योजना में 25 हजार में होने वाले हर्निया के ऑपरेशन का बिल एक लाख रुपये तक बनाया है। पूर्व में बिना सोचे-समझे इस योजना को शुरू कर दिया, उसी दौरान हिमाचल में कई निजी अस्पताल खोल दिए गए। लगातार शिकायतें मिलने और जांच पड़ताल के बाद इन निजी निजी अस्पतालों की इंपेनलमेंट खत्म की है। उल्लेखनीय है कि हिमाचल सरकार ने हिमकेयर योजना को लेकर कैबिनेट सब कमेटी गठित की है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कमेटी काम कर रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जांच करने के बाद रिपोर्ट कमेटी को सौंपेंगे। इसके बाद यह मामला कैबिनेट सब कमेटी में जाएगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>