नौबतपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूर को कुचला: घटनास्थल पर ही हुई मौत, स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया – Patna News

पटना में नौबतपुर थाना क्षेत्र के चेचौल गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक मजदूर को रौंद दिया। घटनास्थल पर ही मजदूर की मौत गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने खदेड़कर चालक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
.
शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है। मृतक की पहचान कोरियावां निवासी कमल यादव(60) के तौर पर हुई है। थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक कमल यादव गुरुवार देर शाम मजदूरी करने के बाद बाजार से सामान खरीदकर घर लौट रहे थे। इस दौरान चेचौल गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया।