Bihar Accident: खेत की जुताई कर वापस लौट रहा था शख्स, अनियंत्रित्र होकर ट्रैक्टर पलटा; दबने से हुई दर्दनाक मौत
Bihar: सहरसा में खेत की जुताई कर वापस लौट रही ट्रैक्टर अनियंत्रित्र होकर पलट गई। इस घटना में दबने से ट्रैक्टर चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
ट्रैक्टर पलटा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के चैनपुर में ट्रैक्टर पलटने से चालक रतन शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम चालक नरकटिया और चकला खेत की जुताई कर वापस आ रहा था। चैनपुर गांव से पश्चिम नहर में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसकी चपेट में आने से चालक की मौत हो गई। जिसके बाद आनन फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
लोगों के अनुसार ऊंचाई से नहर में गिरने और ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से उसका सिर फट गया था और गर्दन भी टूट गई थी। संयोगवश खेत से लौट रहे कुछ लोगों की नजर पड़ी तो हल्ला किया और लोगों को जानकारी मिली। जानकारी के अनुसार मृतक के पिता ने उसे ट्रैक्टर चलाने से मना किया था तो वह अपने पिता से झगड़ने लगा और ट्रैक्टर लेकर चलाने लगा।