Amit Shah Himachal Visit Rally Live Updates Today, Lok Sabha Election – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal Election:अमित शाह बोले
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
– फोटो : संवाद
विस्तार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हिमाचल दाैरे पर हैं। ऊना के अंब में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा अमित शाह ने दावा कि लोकसभा चुनाव के पांच चरण में मोदी जी 310 पार कर गए हैं। अब सातवें चरण वालों पर 400 पार की जिम्मेदारी है। राहुल बाबा 40 से नीचे सिमट रहे हैं। इस दाैरान शाह ने अनुराग ठाकुर की जमकर तारीफ की। अनुराग ठाकुर ने देशभर के युवाओं को लांब बंद करने का काम किया। खेल के क्षेत्र में भी बहुत बड़ा योगदान रहा है। अनुराग ने पूरे हिमाचल के विकास का काम करवाया। शाह ने कहा कि मोदी जी का हिमाचल के लिए ज्यादा ही लगाव है। कई बार तो गुजरात वालों को ईर्ष्या होती है कि मोदी गुजरात के हैं या हिमाचल के।
पाक ऑक्यूपाइड कश्मीर भारत का हिस्सा
शाह ने कहा कि पाक ऑक्यूपाइड कश्मीर भारत का हिस्सा है और रहेगा, हम इसे लेकर रहेंगे। शाह ने कांग्रेस पर भी सियासी निशाना साधा। कहा कि राहुल की बहन प्रियंका शिमला में तो आती हैं, लेकिन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गईं।