मामी से मोहब्बत में हैवान बना पति, पत्नी को एसिड पिला मारा और फिर…

बिहार के भागलपुर जिले में एक महिला की हत्या के बाद सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। दरअसल बीते 5 अगस्त को पुलिस को यहां सूचना मिली थी कि शबनम खातून नाम की एक महिला की हत्या कर दी गई है। इस मामले की जांच कर रही पुलिस के पास शुरू में कोई सुराग नहीं था। लेकिन पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस को अब सुलझा लिया है और कई चौंकाने वाले खुलासे भी हुए हैं।
मामला नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर बैसी गांव का है। यहां मोहम्मद फैयाद अपनी पत्नी शबनम खातून के साथ रहता था। पुलिस ने जब मोहम्मद फैयाज को पकड़ा तब उसने पुलिस को अपनी पत्नी की मौत की खौफनाक कहानी बताई। पुलिस ने बताया कि मोहम्मद फैयाज का अपनी मामी रीणा खातून के साथ लंबे समय से लव अफेयर चल रहा था।
फैयाज को ऐसा लगने लगा था कि शबनम मामी और भांजे के इस प्यार के बीच रोड़ा बन गई है। मामी-भांजे के लव अफेयर का शबनम अक्सर विरोध करती थी। इसके बाद उसने 5 तारीख को शबनम खातून की पहले लात-घूसों से पिटाई कर दी और फिर वो अपनी पत्नी को घसीटते हुए बाथरूम ले गया। मोहम्मद फैयाज ने जबरन अपनी पत्नी को एसिड पिला दी। इसके बाद उसकी पत्नी की मौत हो गई।
शबनम खातून का शव पुलिस के हाथ ना लगे और इस मामले का खुलासा ना हो सके इसके लिए मोहम्मद फैयाज ने उसकी डेड बॉडी को कोसी नदी की तेज धारा में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में फैयाज और उसकी मामी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, शबनम की डेड बॉडी अब तक नहीं मिली है।