The Faces Of The Talented Students Lit Up After Receiving The Amar Ujala Medhavi Samman 2024 From Cm Sukhu – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
सम्मान पाकर मेधावियों का उत्साह और बढ़ गया। स्वर्णिम भविष्य का आसमान छूने को मेधावियों ने उड़ान भर दी है। सीएम ने प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के दसवीं और बारहवीं कक्षा के 222 टॉपरों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें दसवीं कक्षा के 92 तथा बारहवीं के 90 टॉपर शामिल हैं, जबकि शिमला शहर के विभिन्न स्कूलों के 40 टॉपर विद्यार्थी भी समारोह में सम्मानित किए गए। कार्यक्रम बेशक मंगलवार सुबह 11:00 बजे शुरू हुआ, लेकिन प्रदेशभर के मेधावी छात्र-छात्राएं राज्य अतिथि गृह पीटरहाॅफ शिमला के दरबार हॉल में सुबह आठ बजे से ही जुटना शुरू हो गए।
Trending Videos
मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने भी एक-एक बच्चे और उनके अभिभावकों के साथ बातचीत की। कौन कहां-कहां से आया है, क्या बनना चाहते हैं, इस बारे में मुख्यमंत्री ने कई बच्चो से पूछा भी। दूरदराज क्षेत्रों के बच्चों के भी टॉप करने पर सीएम बहुत खुश हुए। बच्चों की पीठ थपथपाकर प्रोत्साहित किया। कई विद्यार्थी अपने अभिभावकों और छोटे भाई-बहनों के साथ आए।
दसवीं के बच्चे बोले-बारहवीं में भी करेंगे टाॅप
दसवीं कक्षा के मेधावी बच्चों ने जमा दो कक्षा में दोबारा टॉप कर अमर उजाला मेधावी छात्र सम्मान समारोह का हिस्सा बनने का प्रण लिया। वहीं जमा दो कक्षा पास कर चुके बच्चों ने इस कार्यक्रम की गरिमा को अपने परिचितों तक पहुंचाने की बात कही।