Himachal Weather: Imd Orange Alert Of Heavy Rain In Many Parts, Risk Of Flood In Seven Districts – Amar Ujala Hindi News Live
हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में दो दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में 12 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। 7 व 10 अगस्त के लिए कुछ क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। 6, 8,9 व 11-12 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। आज राजधानी शिमला व आसपास भागों में भी मौसम खराब बना हुआ है।
इन जिलों के लिए अलर्ट
अगले 24 घंटों में बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। उधर, सोमवार रात को भरवाईं में 66.0, घाघस 56.6, जोगिंदरनगर 53.0, सलापड़ 52.6, गोहर 46.0, ऊना 40.2 व बिलासपुर में 35.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।