Published On: Tue, Aug 6th, 2024

Bihar: घर से 50 किलोमीटर दूर जाकर होटल लिया, फिर फंदे पर झूली युवती; सुसाइड नोट में प्यार में धोखे की लिखी बात


Bihar News : घर से 50 किलोमीटर दूर, दूसरे शहर में जाकर होटल लिया और फिर यहीं अगले दिन फंदे पर लटकी मिली युवती। मरने से पहले सुसाइड नोट में अपनी जिंदगी बर्बाद करने वालों का नाम लिखा, उनकी करतूत भी लिखी। जाते-जाते उन्हें सजा दिलाने की मांग भी रख दी।


Bihar News : girlfriend boyfriend failed love story results araria girl suicide in purnea hotel suicide note

इसी कमरे में लड़की ने किया सुसाइड
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

Trending Videos



विस्तार


पूर्णिया के होटल में एक लड़की की फंदे से लटकती लाश मिली है। घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। घटना की सूचना पर पुलिस और एफएसएल की टीम घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। घटना सहायक खजांची थाना क्षेत्र के जेल रोड स्थित होटल क्रिस्टल ब्लू के कमरा नंबर 304 की है। मृतका अररिया जिले के वर्मा कॉलोनी के वार्ड-9 निवासी मदन मेहता की पुत्री थी।

Trending Videos

होटल में किया सुसाइड 

घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि निशा रानी पूर्णिया गई थी। पूर्णिया आने के बाद निशा रानी ने जेल चौक स्थित होटल क्रिस्टल ब्लू में कमरा संख्या 304 बुक करवाया। अगले दिन दोपहर को रूम को चेकआउट करना था। जब निर्धारित समय पर निशा कमरे से बाहर नहीं निकली तब होटल स्टाफ उस कमरे के पास गया और दरवाजा खटखटाया। लेकिन दरवाजा खटखटाने के बाद भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। कमरे के अंदर से कोई हलचल नहीं होने पर होटल स्टाफ ने डुप्लीकेट चाबी से कमरा खोला। दरवाजा खुलते ही स्टाफ दंग रह गया। लड़की की लाश पंखे से झूल रही थी। स्टाफ चिल्लाते हुए नीचे भागा और मैनेजर को घटना की जानकारी दी। फिर मैनेजर ने स्थानीय पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल की टीम होटल पहुंची और जांच में जुट गई।

प्रेमी ने शादी से कर दिया था इंकार 

घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसपर उसके प्रेमी के द्वारा धोखा देने की कहानी लिखी हुई है। पत्र के अनुसार निशा रानी पूर्णिया जिला के हाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्णिया कॉलेज रोड निवासी बाबुल कुमार से प्रेम करती थी। प्रेम प्रसंग के बाद अब बाबुल उससे शादी करने के लिए तैयार नहीं हो रहा था।  इसी मैटर पर बात करने के लिए निशा रानी अररिया से पूर्णिया आई थी। जब बाबुल ने शादी करने से इंकार कर दिया तब हारकर निशा ने होटल में ही आत्महत्या कर लिया।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>