करंट की चपेट में आने से किराना दुकानदार की मौत: शौच करने गया था, विद्युत प्रवाहित तार से स्पर्श होने से हुआ हादसा – Bhojpur News

भोजपुर के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया बाजार पर सोमवार को विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से किराना दुकानदार की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम र
.
जानकारी के अनुसार मृतक कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी अनिल प्रसाद का बेटा रोहित कुमार(23) है। वह पेशे से दुकानदार है। सरैया बाजार पर किराना का दुकान चलाता था।

सदर अस्पताल लाने के दौरान हुई मौत
इधर, मृतक के परिजन ने बताया कि वह सरैया बाजार स्थित अपने दुकान पर था। तभी वह दुकान के ऊपर लघुशंका करने के लिए गया था। जहां छत के ऊपर से बिजली का तार गुजर रहा था। लघुशंका करने के दौरान उसका हाथ ऊपर से गुजर रहे विद्युत प्रवाहित तार में स्पर्श कर गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लगाया गया। जहां चिकित्सक ने देख मृत घोषित कर दिया।

मृतक की फाइल फोटो
इसके बाद परिजन अपनी स्वेच्छा से शव का बिना पोस्टमॉर्टम कराए ही वापस गांव ले गए। बताया जाता है कि मृतक अपने 4 भाई और एक बहन में दूसरे स्थान पर था। उसके परिवार में 3 भाई रोशन, अमित, किशन और एक बहन नेहा है। मृतक की मां निर्मला देवी की मौत कुछ साल पहले ही हो गई थी। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।