himachal weather imd forecasts heavy rainfall and issued orange alert in himachal pradesh

ऐप पर पढ़ें
Himachal Pradesh Weather Forecast: हिमाचल प्रदेश में एकबार फिर भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश में भारी से ज्यादा भारी बारिश की चेतावनी दी है। IMD ने 7 और 8 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यदि अगले 24 घंटे की बात करें तो IMD ने हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम रहेगा। IMD ने 6 अगस्त को हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि 7 और 8 अगस्त को हिमाचल प्रदेश में मौसम बेहद खराब रहेगा। इन दोनों दिन सूबे के विभिन्न हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की रेखा उत्तर की ओर बढ़ रही है। इससे पूर्वी और दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्रों में नमी का प्रवाह बढ़ेगा। इससे भारी बारिश की संभावना है। खासकर 7 और 8 अगस्त को विभिन्न जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बीते 24 घंटों के दौरान, हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर में 67 मिमी बारिश हुई है जबकि अन्य स्टेशनों पर हल्की से मध्यम बारिश की सूचना है। अगले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर जोरदार बारिश होने की उम्मीद है।