Published On: Fri, May 24th, 2024

Public Meeting Of Deputy Chief Minister Mukesh Agnihotri In Telka Chamba – Amar Ujala Hindi News Live – Mukesh Agnihotri:उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बोले


विस्तार


उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने तेलका में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर निशाना साधा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वह षड्यंत्र कर मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, जो कभी पूरा नहीं होगा। सरकार पूरे पांच साल बनी रहेगी।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश के भाजपा सांसद प्रदेश की आवाज को केंद्र सरकार तक पहुंचाना ही नहीं चाहते, बस पांच साल टाइम पास करते हैं। कहा कि आनंद शर्मा पहले केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं, जिन्होंने चंबा-कांगड़ा के लिए कई बड़े काम किए हैं। देश में परिवर्तन की हवा चल चुकी है और इंडी गठबंधन की सरकार बन रही है, क्योंकि लोग प्रधानमंत्री की मन की बातें सुनकर बोर हो चुके हैं।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि किसानों की शहादत से मोदी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, वह तो बड़े-बडे़ उद्योगपतियों को खुश करने में लगे हैं। युवा रोजगार को तरस रहे हैं। जयराम ठाकुर छह निष्कासित विधायकों को टिकट देकर मुख्यमंत्री बनने के मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं। उनको जनता पूरी तरह से नकार रही है। इससे पहले मुकेश अग्निहोत्री व डलहौजी की पूर्व विधायक आशा कुमारी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं व लोगों ने टोपी, शाल पहनाकर व तलवार भेंट कर स्वागत किया।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>