Crime: बदमाशों ने युवक की हत्या कर शव को नाले के पास फेंका, चाय पीने के निकला था घर से
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Crime: बदमाशों ने युवक की हत्या कर शव को नाले के पास फेंका, चाय पीने के निकला था घर से Muzaffarpur: miscreants killed a young man and threw his body near a drain, he had left home to drink tea](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/08/04/muzaffarpur-miscreants-killed-a-young-man-and-threw-his-body-near-a-drain-he-had-left-home-to-drin_820a0f6abb3ff5c4df30434f4d366781.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मृतक आकाश कुमार
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
मुजफ्फरपुर में एक युवक की हत्या कर शव को नाले के पास फेंके जाने का मामला सामने आया है। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के शुक्ला रोड की मोटर पंप के पास की है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। खबर मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ASP टाउन भानु प्रताप सिंह और नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गए। बताया जा रहा है कि मोटर पंप के पास खून के कई छींटे मिले हैं। मृतक की पहचान मिठनपुरा थानाक्षेत्र के तीन कोठिया निवासी आकाश कुमार सिंह (23) के तौर पर हुई है।
जानकारी के मुताबिक, मुजफ्फरपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब नगर थाना क्षेत्र के शुक्ला रोड स्थित मोटर पंप के पास मजार के पास में नाले से एक युवक का शव बरामद हुआ। युवक की ईंट और पत्थरों से कूच कर हत्या की गई है। खून के कई छींटे भी आसपास के क्षेत्र में देखे जाने के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी। उसके बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
वहीं, मामले की जानकारी परिजनों को मिलने के बाद कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया देर रात को चाय पीने की बात बोलकर आकाश कुमार घर से निकला और फिर नहीं लौटा। बेटे की बदमाशों द्वारा हत्या की गई है और उसके शव को नाले के पास फेंका गया है। इधर, पुलिस द्वारा मामले की जानकारी ASP टाउन भानु प्रताप सिंह को दी गई। उसके बाद मौके पर पहुंचे एसपी टाउन ने मामले की तफ्तीश शुरू की।
नगर पुलिस उपाधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों से जानकारी ली जा रही है। साथ ही आसपास के घर वालों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। हत्या कर शव को फेंका गया है। किस चीज से हत्या की गई है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल एफएसएल की टीम घटनास्थल से नमूनों को कलेक्ट कर रही है। पुलिस की टेक्निकल टीम इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सिस्टम से अपराधियों की शिनाख्त के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।