पटना सिटी में रेलवे अधिकारी के घर में भीषण चोरी: 20 लाख के जेवरात ले उड़े चोर, खिड़की तोड़कर घुसे थे अंदर; CCTV में दिखे 5 संदिग्ध – Patna News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र में रेलवे अधिकारी के घर से 20 लाख की चोरी हुई है। घर के पीछे से खिड़की तोड़कर चोर देर रात अंदर घुसे थे। अलमारी और गोदरेज का लॉकर तोड़कर जेवरात समेत कीमती सामान ले उड़े। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
.
गोदरेज और अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था
घर के लोगों को चोरी की जानकारी सुबह मिली। परिवार के सदस्यों की जब नींद खुली तो देखा कि गोदरेज और अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था। चोरों ने सामान भी इधर-उधर फेंक दिया था। मामले की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। 5 संदिग्धों की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसकी जांच की जा रही है।
![घर के पिछले हिस्से में बिखरा पड़ा सामान](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/08/04/6a8af143-5f40-4e53-907d-3d3cb5728dd7_1722765912518.jpg)
घर के पिछले हिस्से में बिखरा पड़ा सामान
15 दिन पहले बुलेट चोरी हुई थी
स्थानीय लोगों का कहना है कि भागवत नगर सृष्टि विहार कॉलोनी में कई वीआईपी रहते हैं। यहां एक महीने में चोरी की तीन घटनाएं हुई है। 15 दिन पहले पंकज कुमार के यहां से बुलेट चोरी हुई थी। इसकी जानकारी थाने में भी दी गई थी।