Published On: Sun, Aug 4th, 2024

UP: ‘जिंदा रहकर बच्चों की अच्छी परवरिश न कर सका…’ सुसाइड नोट लिख दंपती ने होटल में की खुदकुशी


Couple commits suicide by writing suicide note in Lucknow hotel

Couple commits suicide
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



जिंदा रहकर अपने बच्चों की अच्छी परवरिश नहीं कर सका…उम्मीद है कि कोई अपना मेरे बच्चों की बेहतर देखभाल करेगा…हम-दोनों अपनी मर्जी से खुदकुशी कर रहे हैं…ये लिखकर प्रयागराज के रहने वाले दंपती ने नाका के होटल राजवीर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी है।

Trending Videos

प्रयागराज के करेली निवासी महमूद आलम (44) सात साल से राजाजीपुरम में किराये के मकान में बच्चों के साथ रह रहे थे। शुक्रवार रात होटल राजवीर के कमरा नंबर-302 में पत्नी जेबा अंसारी (39) के साथ फंदा लगाकर जान दे दी। होटल के कर्मचारियों के काफी प्रयास पर भी जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तब शनिवार दोपहर करीब दो बजे पुलिस को सूचना दी गई।

दरवाजा तोड़कर जब पुलिस भीतर घुसी तो देखा कि दोनों के शव फंदे पर लटक रहे थे। बरामद सुसाइड नोट पर परिजनों के मोबाइल नंबर लिखे थे। एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह ने बताया कि लिखे गए नंबर पर संपर्क कर मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। रविवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

ठीक नहीं चल रहा था कंप्यूटर हार्डवेयर का काम

महमूद आलम कंप्यूटर हार्डवेयर का काम करते थे। परिजनों ने बताया कि काफी समय से काम ठीक नहीं चल रहा था। इसलिए वह परेशान थे। सुसाइड नोट से भी साफ है कि आर्थिक तंगी से परेशान थे। उनके साले साजिद ने बताया कि महमूद के दो बेटे और एक बेटी है। वह तीनों बच्चों की परवरिश करेंगे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>