Serving Govt, Retired Officials Excluded From Himcare Scheme, Private Hospitals Empanelment Withdrawn – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![HIMCARE Scheme: सरकारी कर्मचारी, पेंशनर हिमकेयर योजना से बाहर, लोगों को निजी अस्पतालों में नहीं मिलेगा इलाज Serving Govt, retired officials excluded from HIMCARE Scheme, private hospitals empanelment withdrawn](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/06/06/himcare-card_a7c025ffe661658fe8c9a36b3fac5862.jpeg?w=414&dpr=1.0)
हिमकेयर कार्ड(सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने हिमकेयर योजना को संशोधित किया है। सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार सभी सरकारी सेवारत, सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों को मुख्यमंत्री हिमाचल स्वास्थ्य देखभाल योजना(हिमकेयर) से तत्काल प्रभाव से बाहर कर दिया है। इसके साथ ही निजी अस्पतालों का इंपेनलमेंट 1 सितंबर 2024 से वापस लेने का निर्णय लिया गया है। अब इन अस्पतालों में हिमकेयर योजना के तहत इलाज नहीं होगा। इस संबंध में सचिव स्वास्थ्य एम सुधा देवी की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।
बीते दिनों स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने सोलन में कहा था कि बहुत से लोग निजी अस्पतालों में इलाज करवाने के लिए जाते हैं। जहां पर इलाज काफी महंगा है। जिस पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रहता। कुछ निजी अस्पताल मनमर्जी के रेट भी मरीजों को लगाते हैं। बताया जा रहा है कि इसी के चलते निजी अस्पतालों में हिमकेयर योजना के तहत इलाज की सुविधा को बंद करने का फैसला लिया गया है।