Published On: Fri, Aug 2nd, 2024

Pump House And Tanks Of Kurpan Khad Drinking Water Scheme Have Vanished Completely, Mukesh Took Stock Of The D – Amar Ujala Hindi News Live


Pump house and tanks of Kurpan Khad drinking water scheme have vanished completely, mukesh took stock of the d

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री
– फोटो : संवाद

विस्तार


उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बादल फटने से मतियाना, कुमारसैन, सैंज, कुर्पन खड्ड से बनोखरी दत्तनगर में जल शक्ति विभाग की पेयजल स्कीमों को हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि इस परियोजना पर 315 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं और योजना का निर्माण कार्य अंतिम दौर में चल रहा था। बादल फटने से आई बाढ़ ने इस योजना के पंप हाउस, मशीनरी और टैंकों का नामोनिशान मिटा दिया। इस योजना को पुनः स्थापित करने के लिए विभाग के आला अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।

Trending Videos

उन्होंने कहा कि शिमला के मतियाना क्षेत्र की कुर्पन खड्ड पेयजल योजना के बूस्टर, इंटेक स्ट्रक्चर, फीडल लाइन, पंप हाउस, पंपिंग मशीनरी, पाइपें टूटने और बह जाने से जल शक्ति विभाग को 10 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। जबकि रामपुर में जल शक्ति विभाग को 7.5 करोड की 19 पेयजल योजनाओ व एक सीवरेज लाइन को भी नुकसान हुआ है। 19 पेयजल योजनाओं में से 4 निर्माणाधीन थीं। 10 पेयजल योजनाओं को पुनः चालू कर दिया गया है और शेष 5 को शुक्रवार शाम तक शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। रामपुर अस्पताल में पानी की सप्लाई को पिछले कल ही बहाल कर दिया गया था। इसके पश्चात मुकेश ने बागी पुल में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस अवसर पर इंजीनियर इन चीफ अंजू शर्मा व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>