MBA नर्सरी वाले ने बताया कमाई का धांसू तरीका, ढाई सौ के पौधे से लाखों की कमाई, खेत की भी नहीं जरुरत
आपने बादाम कई बार खाए होंगे. बादाम को याददाश्त तेज करने के लिए प्रभावी माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि बादाम खाने से लोगों को चीजें अच्छे से याद रहने लगती है. बादाम खाने में जितना स्वादिष्ट होता है, उसकी कीमत भी लोगों की जेब पर उतना ही असर डालती है. लेकिन क्या अपने कभी बादाम की खेती होते देखा है?
सोशल मीडिया पर एक शख्स ने बादाम की खेती करने का आइडिया लोगों के साथ शेयर किया. इसमें शख्स ने पौधे से बादाम तोड़कर लोगों के साथ इसे हार्वेस्ट करने का तरीका बताया. बादाम की खेती करने का तरीका और इसके प्रॉफिट को जानकर लोग हैरान रह गए. शख्स ने बताया कि किस तरह से आप बिना ज्यादा मेहनत के बादाम की खेती के जरिये ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं.
बेहद आसान है खेती
ज्यादातर लोगों को लगता है कि महंगे बादाम की खेती काफी मुश्किल होती होगी. लेकिन आप जानकर हैरान रह जायेंगे कि बादाम की खेती काफी आसान है. बाजार से आपको ढाई सौ तक में बादाम के पौधे मिल जायेंगे. इन्हें उगाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी होती है. चालीस के पार तापमान में भी ये आसानी से बड़े हो जाते हैं. एक साल के अंदर ही पौधे में बादाम लगने लगते हैं. इसे सितंबर से अक्टूबर के बीच लगाया जाता है और फिर एक साल में इसे हार्वेस्ट भी कर सकते हैं.