75 डेटोनेटर और विस्फोटक के साथ पकड़ा गया सेना का जवान, बिहार को दहलाने की थी साजिश?
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
ऐप पर पढ़ें
बिहार के बेगूसराय में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बड़ी साजिश को नाकाम किया है। बेगूसराय जिले में पुलिस ने डेटोनेटर, जिलेटिन की छड़ें और अन्य विस्फोटक सामग्री के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। वह खुद को सेना का जवान बता रहा है। भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। हालांकि, यह विस्फोटक वह कहां से लाया और कहां पर इसका इस्तेमाल किया जाने वाला था, इस बारे में कोई खुलासा नहीं हो पाया है।
बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि गिरफ्तार युवक का नाम राज किशोर यादव है। वह खोरमपुर इलाके का रहने वाला है। उसके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है, जिसमें 75 डेटोनेटर और 75 जिलेटिन की छड़े हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। पुलिस को सूचना मिली थी कि मणिपुर में तैनात सेना का एक जवान अपने साथ विस्फोटक सामग्री लेकर जा रहा है। इसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे लोहिया नगर रेलवे ब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
3.77 करोड़ कैश देख पुलिस भी हैरान, 2000 किसानों से महाफ्रॉड का खुलासा
पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है। उसने बताया कि चार साल पहले उसकी पोस्टिंग आर्मी में हुई थी। वह मणिपुर में तैनात है। पिछले कुछ समय से वह छुट्टी पर है और गांव में ही रह रहा है। पुलिस इसकी पुष्टि में लगी है, साथ ही हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। आरोपी राज किशोर के पास इतना विस्फोटक कहां से आया और इसके पीछे उसका क्या मकसद था, वह किसी आतंकी या नक्सली संगठन से जुड़ा है या नहीं, इस बारे में पता लगाया जा रहा है। आशंका है कि बेगूसराय या बिहार में किसी जगह पर विस्फोटक से बड़ा हमला करने की साजिश थी, जिसे फिलहाल नाकाम कर दिया गया है।