Published On: Fri, Aug 2nd, 2024

Bihar News: मिड डे मील खाने से 35 बच्चे बीमार, SDM समेत अन्य अधिकारी मिलने अस्पताल पहुंचे


Kishanganj: 35 children fell ill after eating mid day meal, SDM and other officials reached hospital

अस्पताल में इलाजरत स्कूली बच्चे
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


किशनगंज में मिड डे मील खाने से 35 स्कूली बच्चे बीमार हो गए, जिससे विद्यालय में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। पूरा मामला महीन गांव पंचायत के मडुआ टोली उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है। जहां गैर सरकारी संस्था द्वारा भोजन मुहैया करवाया गया था। बच्चों को समय पर भोजन परोस दिया गया था। बच्चे लगभग आधा खाना खा चुके थे। उसके बाद शिक्षक ने छिपकली देखी और बच्चों को खाना खाने से मना किया। लेकिन तब तक अधिकांश बच्चे खाना खा चुके थे।

Trending Videos

ग्रामीणों और विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि खाने में छिपकली गिरी हुई थी। उसी खाने को बच्चों ने खा लिया, जिसकी वजह से बच्चों को उल्टी और पेट दर्द आदि की शिकायत होने लगी। बच्चों की स्थिति को बिगड़ती देख ग्रामीणों और स्कूल प्रशासन ने आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां बच्चों का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि 100 से अधिक बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालांकि राहत की बात है कि बच्चे खतरे से बाहर हैं।

भोजन करने वाले बच्चों में मनीष कुमार यादव, अजीत यादव, इंतिखाब आलम, नशीमा परवीन, नुसरत परवीन, नजमीन निशा, सफकुल रहमान, लवली कुमारी, खुशी कुमारी, सरस्वती कुमारी, कंचन कुमारी, ज्योति कुमारी, महेश कुमार, सादिगी खातून, रौशन कुमार, राधा कुमारी, अंसारी खातून, बादल दास, माही परवीन, अफसाना, उजलेखा खातून, साजिदा खातून, नाजिरा खातून, साजिदा और सुंदरी परवीन आदि शामिल हैं।

गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार जन चेतना संस्था जिसके द्वारा खाना मुहैया करवाया जा रहा है, उसकी शिकायत मिल चुकी है। बच्चों के बीमार होने से अभिभावक काफी परेशान हैं और खाना मुहैया करवाने वाली संस्था के ऊपर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सहित अन्य अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने बच्चों का हालचाल जाना। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि लगभग 35 बच्चे बीमार पड़े हैं, जिनका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि मामले में जो भी दोषी होंगे कार्रवाई की जाएगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>