Published On: Fri, Aug 2nd, 2024

Bihar News : पटना-बख्तियारपुर फोर लेन पर भीषण सड़क हादसा, बिहार पुलिस के एक जवान की मौत, दूसरे की हालत गंभीर


Bihar Police: Constable dies in road accident in Patna, condition of another is critical; Bihar Crime News

घटना के बाद लगी भीड़।
– फोटो : सोशल मीडिया।

विस्तार


पटना में तेज रफ्तार वाहन ने शुक्रवार को मोटरसाइकिल से जा रहे बीएमपी जवान को कुचल दिया। इस हादसे में एक जवान की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं दूसरे जवान की हालत गंभीर है। इन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही वह फतुहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले पर छानबीन शुरू कर दी है।

Trending Videos

बताया जा रहा है कि फतुहा थाना के भिखुआ पटना बख्तियारपुर फोरलेन पर शुक्रवार को एक स्कूटी से दो बीएमपी एक के जवान जा रहे थे। इसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रही एक अज्ञात वाहन ने दोनों जवान को कुचल डाला। घायल अवस्था में दोनों जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों में इलाज के दौरान एक जवान को घोषित कर दिया। मृतक जवान की पहचान धनराज क्षेत्री के 42 वर्षीय पुत्र राज कुमार क्षेत्री झारखंड के रामगढ़ निवासी के रूप में हुई है। वहीं घायल जवान दीपक प्रधान बताया गया है जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

बीएसएपी के जवान राजकुमार थापा ने बताया कि हम लोग एक महीने की ट्रेनिंग रिप्रेसर कोर्स करके जमालपुर से शुक्रवार की सुबह अपने बीएसएपी जवानों के साथ बाइक से पटना अपने कैंप वापस लौट रहे थे। दीपक प्रधान पटना बख्तियारपुर रोड से स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे। जैसे ही फतुहा के भिखूआ के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से अज्ञात हाईवा ने उनके स्कूटी में टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही स्कूटी सड़क पर जा गिरी। जिससे मौके पर ही राजकुमार छेत्री की मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहे जवान दीपक प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गए।  प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया। वहीं फतुहा पुलिस ने मृतक जवान के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेज दिया है। वही इस मामले में थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज ने बताया कि ये सभी जमालपुर से पटना लौट रहे थे। पटना के भीखुआ के पास किसी अज्ञात वाहन द्वारा पीछे से स्कूटी में धक्का मार दिया।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>