भास्कर अपडेट्स: लद्दाख में पहली बार ED का छापा, क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलाशी जारी
- Hindi News
- National
- Breaking News Live Updates; Wayanad Landslide Weather| Mumabi Delhi Bhopal Jaipur News
कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
लद्दाख में शुक्रवार (2 अगस्त) को एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने छापा मारा है। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में ED का यह पहला छापा है। ED अधिकारियों ने बताया कि क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एजेंसी तलाशी ले रही है।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
पुणे में साढ़े 3 साल की बच्ची के ऊपर लोहे का गेट गिरा, मौत; खेलने के दौरान हादसा
महाराष्ट्र के पुणे स्थित पिंपरी-चिंचवड़ के बोपखेल में लोहे का भारी गेट गिरने से एक 3.5 साल की बच्ची की मौत हो गई। घटना बुधवार (31 जुलाई) की है। बच्ची दोपहर में अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ।
हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि दो बच्चियां एक दूसरे का हाथ पकड़ी हुई थीं। एक बच्चा लोहे का गेट पकड़कर खड़ा था। तभी अचानक गेट गिर गया। इसमें छोटी बच्ची दब गई। जबकि, उसका हाथ पकड़े एक अन्य बच्ची को गंभीर चोटें आई हैं।
चार राज्यों के चुनाव के लिए कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी बनाईं, हरियाणा कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन बने
इस साल हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू-कश्मीर में चुनाव होने हैं। कांग्रेस ने चारों राज्यों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी बनाई है। हरियाणा की कमेटी का अध्यक्ष अजय माकन को बनाया गया है, जबकि मणिकम टैगोर, जिग्नेश मेवानी और श्रीनिवास बी. वी इसके सदस्य हैं। महाराष्ट्र की कमेटी का अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री और इसके सदस्य सप्तगिरी संकर उलाका, मंसूर अली खान और श्रीवेल्ला प्रसाद रहेंगे।
झारखंड की कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चोडनकर और सदस्य पूनम पासवान और प्रकाश जोशी होंगे। वहीं जम्मू-कश्मीर की स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष सुखजिंदर सिंह रंधावा को बनाया गया है और इसके सदस्य एंटो एंटोनी और सचिन राव होंगे।