बेगूसराय में छात्र की हत्या का मामला: घर में बंद हुआ आरोपी, हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस – Begusarai News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
बेगूसराय में पूराने विवाद में एक बच्चे की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान विशनपुर वार्ड नंबर- छह निवासी अवधेश राय के बेटे अनिकेत कुमार (12) के रूप में की गई है। हत्या से आक्रोशित लोगों ने कमरे में बंद आरोपी के पूरे परिवार को बंधक बना लिया औ
.
घर में बंद हो गया आरोपी
हत्या के बाद गांव की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि अनिकेत मध्य विद्यालय अजीतपुर विशनपुर में सातवीं का छात्र था। दोपहर के बाद वह विद्यालय से अपने घर आ गया, लेकिन घर पर मां और पिता के नहीं रहने के कारण वह अपने डेरा पर चला गया। डेरा पर अकेले देख विशनपुर निवासी बदलु राम और उसके परिजन अनिकेत को पकड़कर अपने घर ले गए और मारपीट करने के बाद फांसी लगाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए शव को डेरा से दूर मकई के खेत में फेंकने जा रहा था। इसी दौरान एक महिला ने देखा तो चिल्लाते हुए गांव की ओर दौड़ी। इसके बाद आरोपी शव को वहीं छोड़कर भागते हुए परिवार के साथ अपने घर को अंदर से बंद कर छुप गया। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण जुट गए और आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर को घेर लिया।
सात लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
घटना की सूचना मिलते ही तेघड़ा डीएसपी डॉ. रविन्द्र मोहन प्रसाद, तेघड़ा इंस्पेक्टर, बछवाड़ा थाना, मंसूरचक थाना, तेघड़ा थाना, भगवानपुर थाना और तेयाय ओपी की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने में जब पुलिस विफल हो गई तो स्थानीय जनप्रतिनिधि का सहारा लिया गया। आरोपी को निकालने की बात सुनकर ग्रामीण और उग्र हो गए। काफी कोशिश के बाद आरोपी परिवार को आक्रोशित ग्रामीणों से बचाकर किसी तरह घर से बाहर निकालकर ले गई है। फिलहाल घटनास्थल पर स्थिति तनावपूर्ण है, घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है। आरोपी की गिरफ्तारी के बारे में पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार आरोपी बदलु राम सहित सात लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।