भोजपुर में दो दिनों में 126 गिरफ्तार: हत्या के प्रयास और शराब बेचने के मामले में गिरफ्तारी, वाहन मालिकों से 1.63 लाख का जुर्माना वसूला गया – Bhojpur News

एसपी प्रमोद कुमार के निर्देश पर हुई गिरफ्तारी
भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव के आदेश पर कांड में वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी एवं शराब बरामदगी को लेकर चलाए गए छापेमारी अभियान में 51पकड़े गए। इसमें हत्या में एक, हत्या के प्रयास में छह, वारंट में बीस,शराब पीने में तेरह,शराब बिक्री करने मेे
.

दो दिनों में 126 गिरफ्तार
यानी दो दिनों के अभियान में 126 पकड़े जा चुके है। इधर, अभियान के दौरान 23 अवैध शराब भट्ठियों को तोड़ा गया। करीब 142 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। करीब दो जमानतीय एवं 51 अजमानतीय वारंटों का निष्पादन किया गया। अभियान के दौरान 895 वाहनों की जांच की गई। एक लाख 63 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।
अगिआंव बाजार थाना पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपित को धर दबोचा। हसन बाजार पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित को गिरफ्तार कर लिया।बड़हरा पुलिस ने एक अपहृता को बरामद किया। वही पुलिस ने प्रमोद कुमार ने बताया की जिले के किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा । भोजपुर पुलिस जिलेवासियों की सेवा मे हमेशा तत्पर है।