50 हजार के इनामी समेत 3 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार: बिहार STF ने सीवान, मुंगेर और सहरसा से पकड़ा; हत्या, लूट समेत कई मामलों में थी तलाश – Patna News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
बिहार STF की टीम को बड़ी सफलता मिली है। सीवान, मुंगेर और सहरसा से 50 हजार के इनामी समेत 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट, रंगदारी समेत कई मामलों में लंबी समय से पुलिस तलाश कर रही थी।
.
सीवान से अपराधी गुड्डू शर्मा गिरफ्तार
एसटीएफ ने सीवान जिला के कुख्यात अपराधी गुड्डू शर्मा को नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। जिस पर रंगदारी, आर्म्स एक्ट समेत कई मामले दर्ज है। 2 पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। मंगलवार को गुड्डू शर्मा ने एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया था, लेकिन लूटपाट की घटना को अंजाम नहीं दे पाया था।
सहरसा से 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी गुणसागर यादव को सहरसा के सोनबरसा राज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। 2 अलग-अलग थाना में अपहरण, लूट, आर्म्स एक्ट समेत कुल 9 मामले दर्ज हैं।
शिवरत्न मंडल हत्याकांड में मुंगेर से गिरफ्तारी
इसके अलावा टीम ने मुंगेर से कुख्यात अपराधी विजय कुमार को गिरफ्तार किया है। मधेपुरा के आलमगंज थाना क्षेत्र में 6 जुलाई को पोस्टमास्टर शिवरत्न मंडल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद से फरार चल रहा था।