Begusarai: पेट्रोल छिड़कर पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश का मामला, इलाज के दौरान दूसरे व्यक्ति की मौत
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Begusarai: पेट्रोल छिड़कर पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश का मामला, इलाज के दौरान दूसरे व्यक्ति की मौत Case of attempt to burn the whole family alive by sprinkling petrol in Begusarai](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/08/01/paravara-ka-jatha-jalna-ka-mamal_e5a41e6a226bc57a5c3af056b0c69c00.jpeg?w=414&dpr=1.0)
परिवार को जिंदा जलाने का मामला
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेगूसराय में चार लोगों को पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने के मामले में आज दूसरे व्यक्ति की भी इलाज के क्रम में मौत हो गई। पूरा मामला बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया का है। गौरतलब है कि 23 जुलाई को मोहम्मद साबिर अपने बेटे मोहम्मद अरमान के साथ जब घर में सो रहे थे। उसी वक्त पड़ोस के ही रहने वाले कुछ लोगों के द्वारा उनके घर में पेट्रोल से छिड़ककर आग लगा दी गई थी।
इस हादसे में मोहम्मद साबिर एवं मोहम्मद अरमान सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पूर्व में ही मोहम्मद साबिर की इलाज के क्रम में मौत हो चुकी थी। वहीं बीते रात इसके पुत्र मोहम्मद अरमान की भी इलाज के क्रम में मौत हो गई। परिजनों ने बताया है कि अभी जो दो महिलाएं घायल हैं। जिनका इलाज चल रहा है। उनकी भी हालत गंभीर है ।
परिजनों के अनुसार प्रेम प्रसंग की वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया था। उन्होंने बताया कि पड़ोस के ही रहने वाले एक महिला से मोहम्मद अरमान की मोबाइल पर बातचीत हुआ करती थी और जिस वजह से काफी नाराजगी हुई थी और उसके बाद लड़की पक्ष वालों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी और 23 जुलाई को उन्होंने इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल उक्त मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।