Published On: Wed, Jul 31st, 2024

Bihar News : बिहार में आकाशीय आफत गिरने से महिला समेत छह लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर


Bihar News : Six people, including woman, died due to lightning in Jahanabad and Aurangabad.

ठनका
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


जहानाबाद में बारिश के दौरान दो अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गयी। पहली घटना टेहटा थाना क्षेत्र के पश्चिमी सरेन गांव की है, जहां खेत में काम करने के दौरान तीन लोगों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान चंदन दास, पवन मांझी और गोपाल मांझी के रूप में की गई है। पुलिस का कहना है कि सभी एक ही गांव के रहने वाले थे।

Trending Videos

एक साथ चार लोगों की मौत 

घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि ये सभी लोग खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान बारिश शुरू हो गयी। बारिश के क्रम में अचानक आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे तीनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। दूसरी घटना परस बीघा थाना क्षेत्र के कसवां गांव की है, जहां खेत में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। आननफानन में ग्रामीण उसे सदर अस्पताल लेकराए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक मोहन दास बुधवार को खेत से काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक ठनका गिरने से उसकी मौत हो गयी। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वही इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

औरंगाबाद में  वज्रपात से दो महिलाओं की मौत

औरंगाबाद में वज्रपात की चपेट में आने से  दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। घटना बारुण प्रखंड के रियूर तथा प्रखंड मुख्यालय की है। ग्रामीणों का कहना है कि महिलाएं खेत में धान की रोपनी कर लौट रही थीं। तभी अचानक ठनका गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं  एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तत्काल बारुण सीएचसी लाया गया, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>