Published On: Wed, Jul 31st, 2024

दिल्ली के सभी कोचिंग इंस्टीट्यूट नरेला-रोहिणी शिफ्ट होंगे: LG की बनाई कमेटी एक्शन प्लान तैयार करेगी; आज राजेंद्र नगर में छात्रों से मिलने जाएंगे राहुल


  • Hindi News
  • National
  • Delhi Coaching Incident| Rahul Gandhi To Meet Students In Rajinder Nagar

नई दिल्ली18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
हादसे के बाद शनिवार देर रात से ही छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया, जो अब तक जारी है। - Dainik Bhaskar

हादसे के बाद शनिवार देर रात से ही छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया, जो अब तक जारी है।

दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में राउ IAS कोचिंग के बेसमेंट में स्थित लाइब्रेरी में पानी भरने से 27 जुलाई को तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी। इसके बाद से स्टूडेंट्स वहां धरने पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि आरोपियों को सजा दी जाए। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी कुछ देर में छात्रों से मिलने पहुंचने वाले हैं।

वहीं दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने इस घटना को लेकर एक कमेटी का गठन किया है जो कोचिंग सेंटर्स को रेगुलेट करने और छात्रों की परेशानी का समाधान करने का काम करेगी। दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार की अगुआई वाली इस कमेटी में कोचिंग संस्थानों, छात्रों और संबंधित विभागों के अधिकारियों समेत पांच से छह लोग शामिल होंगे।

यह पैनल कोचिंग सेंटरों के रेगुलेशन, अत्यधिक किराए, फायर क्लीयरेंस, नालों की सफाई और स्टूडेंट्स की बाकी जरूरतों से जुड़े सभी मुद्दों का समाधान निकालेगा। यह पैनल अलग-अलग लोकेशंस में बने कोचिंग संस्थानों को धीरे-धीरे नरेला और रोहिणी के सुनियोजित इलाके में ट्रांसफर करने के लिए एक लॉन्ग-टर्म और शॉर्ट टर्म एक्शन प्लान भी तैयार करेगी।

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना मंगलवार को ओल्ड राजेंद्र नगर के राउ IAS कोचिंग सेंटर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मुलाकात की।

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना मंगलवार को ओल्ड राजेंद्र नगर के राउ IAS कोचिंग सेंटर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मुलाकात की।

6 पॉइंट में राजिंदरनगर हादसे की वजह

  1. 27 जुलाई की रात को बिल्डिंग में पावर कट के कारण बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी का बायोमेट्रिक गेट जाम हो गया। स्टूडेंट अंधेरे में लाइब्रेरी के अंदर फंस गए।
  2. गेट बंद होने के कारण पानी शुरुआत में बेसमेंट में नहीं घुसा था, लेकिन कुछ मिनट बाद ही पानी का प्रेशर तेज हुआ और गेट टूट गया।
  3. चश्मदीद ने बताया कि गेट टूटने के बाद पानी तेजी से बेसमेंट में भरने लगा। बहाव इतना तेज था कि सीढ़ियां चढ़ना मुश्किल हो रहा था।
  4. कुछ सेकेंड में ही घुटनों तक पानी भर गया। ऐसे में स्टूडेंट बेंच पर खड़े हो गए। महज 2-3 मिनट में ही पूरे बेसमेंट में 10-12 फीट पानी भर गया।
  5. स्टूडेंट को बचाने के लिए रस्सियां फेंकी गईं, लेकिन पानी गंदा था, इसलिए रस्सी दिखाई नहीं दी। पानी में बेंच भी तैर रही थीं। इसलिए रेस्क्यू में दिक्कतें हुईं।
  6. देर रात 3 छात्रों के शव मिले। 14 को रस्सियों के सहारे निकाला गया। ​​​​​​रेस्क्यू जब आखिरी चरण में था, तब भी 7 फीट तक पानी अंदर भरा हुआ था।
बेसमेंट में जहां कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी थी, वहां पानी तेजी से भर रहा था। अंदर जाना मुश्किल था।

बेसमेंट में जहां कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी थी, वहां पानी तेजी से भर रहा था। अंदर जाना मुश्किल था।

तीन स्टूडेंट्स जिनकी मौत हुई

घटना के बाद से अब तक प्रशासन का एक्शन…

1. मालिक और कोऑर्डिनेटर समेत 7 लोग गिरफ्तार ​
कोचिंग मालिक अभिषेक गुप्ता और कॉर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। ​​​​​​पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर BNS की धारा 105, 106(1), 152, 290 और 35 के तहत FIR दर्ज की गई है। इसके अलावा अन्य 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

2. दिल्ली सरकार ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने के आदेश दिए। उन्होंने मामले को लेकर जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया।

3. LG सक्सेना ने डिविजनल कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी
LG वीके सक्सेना ने डिविजनल कमिश्नर को जांच के आदेश दिए। LG ने कहा- ऐसा लग रहा है जैसे बेसिक मेंटेनेंस सिस्टम फेल हो गया था। मंगलवार तक डिविजनल कमिश्नर रिपोर्ट पेश करें।

4. MCD ने बेसमेंट में चल रहे 13 कोचिंग सेंटर सील किए
MCD ने बेसमेंट में अवैध रूप से चल रहे 13 कोचिंग सेंटरों को सील किया। साथ ही संस्थानों पर नोटिस चस्पा कर उनसे जवाब मांगा गया है। रविवार शाम दिल्ली नगरपालिका ने ओल्ड राजेंद्र नगर में तीन ऐसे बेसमेंट में ताला लगाया, जहां राउ IAS की तरह घटना होने की संभावना थी।

5. जूनियर इंजीनियर टर्मिनेट, असिस्टेंट इंजीनियर सस्पेंड
MCD के कमिश्नर अश्विनी कुमार ने बताया कि MCD ने एक जूनियर इंजीनियर और 1 असिस्टेंट इंजीनियर को सस्पेंड किया है। मेयर शैली ओबेरॉय ने अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लेने को कहा था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>