Published On: Wed, Jul 31st, 2024

दिल्ली के स्कूल फटाफट कर लें ये काम, नहीं तो लटक जाएंगे ताले, क्योंकि…


दिल्ली के राजेंद्र नगर में एक आईएएस कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद तमाम आला मशीनरी अलर्ट मोड में है. व्यवस्था और सुरक्षा से जुड़ा हर महकमा जांच करने के साथ-साथ सुरक्षा के नए दिशा-निर्देश तैयार कर रहा है. दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों पर ताले जड़े जा रहे हैं. इस कड़ी में दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

दिल्ली सरकार ने तमाम स्कूल-कॉलेजों को भेजे पत्र में बेसमेंट, एंट्री और एग्जिट गेट की व्यवस्था, जलभराव तथा बिजली फिटिंग को लेकर विशेष निर्देश दिए हैं. सरकार की ओर से जारी नोटिस में साफ कहा गया है कि जिन स्कूलों में नियमों का पालन नहीं किया जाएगा, उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए जो गाइडलाइन जारी की हैं, वे इस तरह हैं-

– बेसमेंट के इस्तेमाल के बारे में मास्टर प्लान 2021 के नियमों का पालन होना चाहिए.
– अगर किसी स्कूल में बेसमेंट है तो मास्टर प्लान के मुताबिक जिस एक्टिविटी की इजाजत दी गई है केवल वही एक्टिविटी की जाए.
– स्कूल बिल्डिंग के सभी गेट एंट्री और एग्जिट के लिए चालू हालत में होने चाहिए.
– स्कूल के इवेक्युएशन प्लान में बेसमेंट को जाने वाले रास्ते को ठीक तरह से चिह्नित किया जाना चाहिए.
– स्कूल के सभी कॉरिडोर और रास्ते बाधा रहित हों, यह सुनिश्चित किया जाए.
– स्कूल के कॉरिडोर और सीढ़ियों पर पानी जमा न हो, ये नियमित रूप से चेक किया और इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएं.
– स्कूल के अंदर और स्कूल के आसपास जलभराव ना हो, इसके लिए स्कूल स्तर पर सभी प्रयास किए जाएं.
– बिजली की वायरिंग और फिटिंग आदि को चेक किया जाए. देखा जाए कि सभी मानकों का सही से पालन किया जाए ताकि कोई भी अप्रिय घटना ना हो
– स्कूल के पास सभी ज़रूरी फायर सेफ्टी उपचार होने चाहिए.

Delhi Government, Delhi Schools, Safety Guidelines for Schools, Delhi Coaching Center Accident, IAS Coaching Center Accident, दिल्ली सरकार, दिल्ली स्कूल, स्कूलों के लिए सेफ्टी गाइडलाइन, दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसा, आईएएस कोचिंग सेंटर हादसा,

बता दें कि बीते शनिवार को दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में बारिश के बाद कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भारी भर गया था. इस घटना में तीन छात्रों की मौत हो गई थी.

Tags: Delhi Government, Delhi School

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>