Published On: Wed, Jul 31st, 2024

Jeep Loaded With Apples, Pears And Plums Crashed, Three People Including The Driver Injured – Amar Ujala Hindi News Live


jeep loaded with apples, pears and plums crashed, three people including the driver injured

जीप ब्रेक फेल होने के बाद दुर्घटनाग्रस्त।
– फोटो : संवाद

 नेशनल हाईवे पर औट-लुहरी के धामण भवानी क्रशर के पास सेब, नाशपाती और प्लम से भरी जीप दुर्घटनाग्रस्त होने से एक चालक और दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए हैं। वहीं बागवानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। हादसा इस जीप की ब्रेक फेल होने के कारण हुआ।

Trending Videos

चालक ने बताया कि हादसा बहुत खतरनाक हो सकता था, लेकिन चालक ने जीप को जैसे तैसे निचली तरफ जाने से रोका और तीन लोगों की जान बच गई। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालीचौकी पहुंचाया गया, जहां घायलों को उपचार दिया गया।

जानकारी के मुताबिक सुबह लगभग पौने आठ बजे हुआ, जब एक जीप फल और सब्जी को लेकर बंजार से टकोली की तरफ जा रही थी। अचानक बालीचौकी से तीन किलोमीटर दूर भवानी क्रशर के मोड़ के पास अनियंत्रित हो गई। हादसे में चालक पेगु राम पुत्र नोक सिंह निवासी खुहण बालीचौकी व अन्य जीतेंद्र कुमार(27) और सुखदयाल(58) घायल हो गए।

लोगों ने हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस चौकी व एंबुलेंस सेवा में दी । सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और तीनों लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालीचौकी पहुंचाया गया। तीनों लोगों को बालीचौकी में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने घटना की पुष्टि की है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>