Dhaniram Shandil Said We Are Not Closing The Himcare Scheme But Are Organizing It – Amar Ujala Hindi News Live – हिमाचल:धनीराम शांडिल बोले
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![हिमाचल: धनीराम शांडिल बोले- हिमकेयर योजना को बंद नहीं व्यवस्थित कर रहे Dhaniram Shandil said we are not closing the Himcare scheme but are organizing it](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/04/20/dhani-ram-shandil_0ac6ecf7aa1327182f3c16cd305d73d3.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाॅ. धनी राम शांडिल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि हिमकेयर योजना को बंद नहीं किया गया है बल्कि उसे व्यवस्थित किया जा रहा है। डॉ. शांडिल मंगलवार को कंडाघाट की तुंदल पंचायत में वन महोत्सव के दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग निजी अस्पतालों में इलाज करवाने के लिए जाते हैं। जहां पर इलाज काफी महंगा है। जिस पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रहता। कुछ निजी अस्पताल मनमर्जी के रेट भी मरीजों को लगाते हैं।
उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में ही अब मरीजों को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। हालांकि उन्होंने कहा कि यदि सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं होगा और मरीज को इलाज की जल्द जरूरत होगी तो उसे निजी अस्पताल में विशेष प्रावधान के तहत भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी जल्द मिला जाएगा और उनके समक्ष भी बजट के प्रावधान की मांग उठाई जाएगी।