Published On: Wed, Jul 31st, 2024

बैटरी से लगी आग, 3 बच्चियां जिंदा जलीं: नोएडा में बेड पर सो रही थीं, पिता की हालत गंभीर – Noida (Gautambudh Nagar) News


पुलिस ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि परिवार को बाहर निकलने का वक्त नहीं मिला।

नोएडा में घर में आग लगने से 3 बच्चियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। पिता भी झुलस गया है, उसकी हालत गंभीर है। आग घर में रखी बैटरी में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। हादसा बुधवार सुबह 4 बजे हुआ।

.

उस वक्त पूरा घर गहरी नींद में सो रहा था। आग इतनी तेज लगी कि किसी को बाहर भागने का मौका तक नहीं मिला। पिता ने बच्चियों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वह बेहोश होकर गिर गया। वहीं मां भी झुलस गई है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना सेक्टर-8 स्थित जेजे कॉलोनी की है। DCP राम बदन सिंह ने बताया- आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को जानकारी दी। दमकल की 2 गाड़ियों ने 10 मिनट पर आग पर काबू पा लिया, लेकिन 3 बच्चियों को नहीं बचाया जा सका।

घटनास्थल की 3 तस्वीरें…

कमरे में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया है।

कमरे में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया है।

बच्चियों को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया।

बच्चियों को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया।

हादसे के बाद तीन थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।

हादसे के बाद तीन थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची।

बेड पर सो रही थीं बच्चियां
DCP ने बताया- बच्चियां परिवार के साथ कमरे में सो रही थी। बच्चियां बेड पर थी। पिता दौलत राम (32) जमीन पर सो रहे थे। मां मीनू कमरे के बाहर सो रही थी। हादसे में मारी गई बच्चियों की उम्र 5 से 10 साल के बीच है। इनका नाम आस्था (10), नैना (7) और आराध्या (5) हैं। दौलत राम को गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया। मीनू का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घर का सारा सामन जलकर राख हो गया।

लाइट काटी गई, लोग बाल्टियां लेकर दौड़े

मौके पर मौजूद पड़ोसियों ने बताया- सुबह के करीब 3 बजे होंगे, तभी हम लोगों को चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। जब बाहर निकलकर देखा तो दौलत राम के कमरे से धुआं निकल रहा था। इसके बाद हम लोग पास गए, देखा उसके कमरे में आग लगी है। फिर पूरा मोहल्ला इकट्ठा हो गया। हमने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग बुझाने की कोशिश भी की। पुलिस ने तीनों बच्चियों को बाहर निकाला। दौलत राम भी बहुत जल गया है।

ये तीनों बच्चियों का वीडियो है, जो दौलत राम के मोबाइल से मिला है।

ये तीनों बच्चियों का वीडियो है, जो दौलत राम के मोबाइल से मिला है।

दयाशंकर वर्मा ने कहा- फायर ब्रिगेड की गाड़ी करीब आधा घंटे बाद पहुंच गई थी। इसके बाद लाइट काटी गई। हम लोगों ने बाहर जो आग लगी थी, उसे बाल्टियों में पानी भरकर बुझा दिया। लेकिन, अंदर आग बहुत तेज थी। वो नहीं बुझी। उसे फायर ब्रिगेड वालों ने बुझाया। इसके बाद पिता और तीन बेटियों को बाहर निकाला गया। इन्हें प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया था।

घटना के बाद पड़ोसियों और रिश्तेदार मौके पर पहुंचे।

घटना के बाद पड़ोसियों और रिश्तेदार मौके पर पहुंचे।

हरिओम ने बताया- पूरा परिवार चार साल से यहां रह रहा था। हमें यही बताया जा रहा है कि बैट्री में आग लगने से हादसा हुआ है। अच्छे लोग थे। दौलत राम या उनकी पत्नी का कभी किसी से कोई झगड़ा नहीं हुआ। परिवार मिलनसार था।

दौलत राम मूल रूप से मैनपुरी का रहने वाला बताया जा रहा है।

दौलत राम मूल रूप से मैनपुरी का रहने वाला बताया जा रहा है।

कमरे में रखी थी बैटरी
दौलत राम ई-रिक्शा चलाता है और किराए के मकान में रहता है। ई-रिक्शा की बैटरी कमरे में रखी हुई थी, जो चार्जिंग में लगी थी। आशंका जताई जा रही है कि चार्जिंग के दौरान शॉट सर्किट हुआ और आग लग गई। डीसीपी रामबदन सिंह ने कहा- बच्चियों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित परिवार के अन्य रिश्तेदार भी आ गए हैं।

यह खबर भी पढ़ें

मंत्री नंदी के बेटे-बहू का भीषण एक्सीडेंट: आगरा एक्सप्रेस-वे पर पलटी मर्सिडीज, इंजन टूटकर दूर गिरा, 19 दिन पहले हुई थी शादी

यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के बेटे और बहू की मर्सिडीज कार का एक्सीडेंट हुआ है। कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। नंदी की बहू की नाक पर गंभीर चोट आई है। पढ़ें पूरी खबर…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>