Himachal Weather: Monsoon Rain Till July 30 Received 36 Percent Less Than Normal – Amar Ujala Hindi News Live


मानसून की बारिश।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में 30 जुलाई तक सामान्य से 36 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई। 26 जून को प्रदेश में मानसून के प्रवेश करने से लेकर 30 जुलाई तक की अवधि में 348 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है लेकिन प्रदेश में अभी 224 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज हुई है। प्रदेश के सभी जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज हुई है। लाहौल-स्पीति जिला में सामान्य से सबसे कम 79, किन्नौर 49, ऊना 47, चंबा 45, हमीरपुर 41, सिरमौर 44, सोलन 43, बिलासपुर-कुल्लू 31, कांगड़ा 15, मंडी 17 और शिमला में 14 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई। उधर, 1 से 30 जुलाई तक प्रदेश में सामान्य से 28 फीसदी कम बादल बरसे। इस अवधि में 247 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है, इस वर्ष 30 जुलाई तक 177 मिलीमीटर बारिश ही हुई। कांगड़ा में सामान्य से एक और मंडी में दो फीसदी अधिक बारिश हुई। शेष दस जिलों में सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड हुई।
Trending Videos