Published On: Tue, Jul 30th, 2024

Arrival Of Tomatoes From Gujarat And Bangalore Increased In Other States Prices Of The Hp Crop Fe – Amar Ujala Hindi News Live


arrival of tomatoes from Gujarat and Bangalore increased in other states prices of the hp crop fe

सब्जी मंडी में पड़े टमाटर के क्रेट।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


बाहरी राज्यों की सब्जी मंडियों में गुजरात और बंगलूरू के टमाटर की आवक ने प्रदेश की फसल के दाम गिराने शुरू कर दिए हैं। एक सप्ताह पहले 1,600 रुपये बिक रही क्रेट अब 8,00 रुपये तक पहुंच गई है। मंगलवार को सोलन सब्जी मंडी में टमाटर ग्रेड के हिसाब से 400 से 800 रुपये तक बिका। इन दिनों सोलन, सिरमौर और शिमला से रोजाना करीब 15,000 हजार क्रेट पहुंच रही हैं, लेकिन अब गिरते दाम को देख किसान भी परेशान होने लगे हैं।

Trending Videos

गुजरात और बंगलूरू का टमाटर कोलकाता, दिल्ली की बड़ी मंडियों में पहुंच रहा है। सोलन का टमाटर महंगा होने के कारण बड़ी मंडियों के कारोबारी भी अब बंगलूरू के टमाटर की खरीदारी कर रहे हैं। सोलन में टमाटर महंगा होने और कई राज्यों में बारिश का पानी भरने से भी कारोबारियों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। हालांकि एक सप्ताह तक यह दाम स्थिर रहने की उम्मीद है। इसके बाद दामों में एकदम से गिरावट आ सकती है। 15 अगस्त के बाद बाहरी राज्यों की मंडियों में नासिक से भी टमाटर पहुंचना शुरू हो जाएगा।

उधर, मंडी समिति सोलन के सचिव डॉ. रविंद्र शर्मा ने बताया बाहरी राज्यों की बड़ी मंडियों में गुजरात और बंगलूरू के टमाटर की आवक बढ़ने से दाम गिरने शुरू हो गए हैं। दिल्ली, कोलकाता जैसी बड़ी मंडियों में बंगलूरू के किसान स्वयं टमाटर पहुंचा रहे हैं। इससे सोलन मंडी में कारोबारी कम पहुंच रहे हैं। आने वाले दिनों में नासिक से भी टमाटर शुरू हो जाएगा। इसके बाद टमाटर के दामों में और गिरावट आने की संभावना है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>