Published On: Tue, Jul 30th, 2024

Bihar News: मुजफ्फरपुर में दो पुलों के बीच मिला अज्ञात शख्स का शव, हत्या कर फेंके जाने की आशंका


Muzaffarpur: Body of unknown person found between 2 bridges, suspected to have been murdered and thrown away

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुजफ्फरपुर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मामला जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के बेरुआ डीह पुल एनएच-57 के नीचे का है। हत्या करके शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची गायघाट थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया।

Trending Videos

 

दरअसल, एनएच-57 के दोनों लेन के बीच में खड्डे में पड़ा एक शव देखे जाने के बाद स्थानीय राहगीर द्वारा गायघाट थाना पुलिस को सूचना दी गई। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है। बताया जा रहा है कि कहीं और शख्स की हत्या कर यहां लाकर शव फेंका गया है। अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

 

मामले में प्रशिक्षु डीएसपी सह SHO गायघाट पूजा कुमारी ने बताया कि एक शव मिलने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची। पुलिस जांच में जुटी हुई है। वहीं, शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम कराए जाने के लिए शव को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। आसपास के थाने से जानकारी जुटाई जा रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>