गुजरात: मेट्रो पॉलिटन कोर्ट ने तेजस्वी यादव को भेजा दूसरा समन, गुजरातियों को ठग कहने से जुड़ा है मामला
तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गुजरातियों को ठग कहने के मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर अहमदाबाद स्थित मेट्रो पॉलिटन कोर्ट में केस चल रहा है। मामले में सुनवाई के दौरान मेट्रो पॉलिटन कोर्ट ने दूसरी बार तेजस्वी को समन जारी किया है। शुक्रवार को आपराधिक मानहानि मामले में सुनवाई के दौरान पता चला कि कुछ भ्रम के कारण उन्हें पहला समन नहीं पहुंचा था। जिसके तहत उन्हें 22 सितम्बर को अदालत में पेश होने का आदेश दिया गया था।अगस्त माह में अतिरिक्त मेट्रो पॉलिटन मजिस्ट्रेट डी डे पमार ने तेजस्वी को कथित टिप्पणी मामले में समन जारी किया था।
तेजस्वी के पास नहीं पहुंचा था पहला समन
शुक्रवार को मामले में सुनवाई के दौरान पता चला कि पहला समन अभी तक कोर्ट में ही पड़ा हुआ है। भ्रम के कारण पहला समन तेजस्वी तक नहीं पहुंच पाया था। जिसके बाद शुक्रवार को फिर से उन्हें समन जारी किया गया। है। जिसमें 13 अक्टूबर को होने वाली सुनवाई में पेश होने को कहा गया है।
सामाजिक कार्यकर्ता और व्यवसायी हरेश मेहता ने गुजरातियों को ठग कहने पर तेजस्वी के बयान के खिलाफ केस दायर किया था। जिसकी सुनवाई अहमदाबाद मेट्रो पॉलिटन कोर्ट में चल रही है।