मुजफ्फरपुर में पेड़ से लटका मिला यूट्यूबर का शव: मां ने कहा-किसी का फोन आया तो रात में निकला था बाहर, हत्या की जताई आशंका – Muzaffarpur News
मुजफ्फरपुर में मंगलवार को एक युवक का शव पेड़ से बने फंदे से लटकता बरामद किया गया। घटना तुर्की थाना क्षेत्र की है। युवक यूट्यूबर था। मृतक की मां ने कुछ ग्रामीणों पर ही हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया है। इधर, घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टम
.
युवक की पहचान छाजन निवासी स्वर्गीय उमेश लाल भगत का 21 वर्षीय पुत्र गौरव के रूप में की गई है। युवक के पिता का देहांत हो चुका है। घर में वो अपनी मां इंदल देवी के साथ रहता था। इंदल देवी ने बताया कि गौरव के मोबाइल पर रात करीब 11 बजे किसी अज्ञात नंबर से उसके मोबाइल पर कॉल आया। वो बोला-मैं थोड़ी देर में आता हूं। पर इसके बाद काफी देर बाद भी गौरव घर नहीं लौटा।
रोती-बिलखती मां और अन्य परिजन।
इसके बाद गौरव की खोजबीन शुरू की गई। लेकिन गौरव का कुछ पता नहीं चला। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने गाछी में गौरव के शव को पेड़ से लटका देखा। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी गौरव की मां और तुर्की थाना की पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल के बाद शव को पेड़ से नीचे उतारा गया।
FSL की टीम ने भी मौके पर जांच पड़ताल की
इसके बाद FSL की टीम को बुलाया गया। FSL की टीम ने भी मौके पर जांच पड़ताल की। मौके से कई साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। पुलिस ने मौके से गौरव का मोबाइल, गमछा समेत कई सामान जब्त किया है।
गौरव की मां इंदल देवी ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने गौरव को धमकी दी थी कि उसकी हत्या कर देंगे। इसे लेकर कोर्ट में शिकायत भी की गई थी। पुलिस को भी मामले की जानकारी दी थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
पूरे मामले पर तुर्की थाना प्रभारी कुमार प्रमोद सिंह ने बताया कि एक युवक का शव मिला है। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। FSL की टीम को बुलाया गया है। जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।