Hp Politics: Rakesh Jamwal Said- Himachal Government Is Hell Bent On Shutting Down Himcare – Amar Ujala Hindi News Live – Hp Politics:राकेश जम्वाल बोले
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![HP Politics: राकेश जम्वाल बोले- हिमकेयर बंद करने पर तुली हिमाचल सरकार HP Politics: Rakesh Jamwal said- Himachal government is hell bent on shutting down Himcare](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/05/03/bhajapa-makhaya-paravakata-va-vathhayaka-rakasha-jamaval_b14d15a9934a199e1fb06e45cd51c122.jpeg?w=414&dpr=1.0)
भाजपा विधायक राकेश जम्वाल
– फोटो : संवाद
विस्तार
भाजपा विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की भ्रष्ट, असमंजसपूर्ण, कामचोर और कुप्रबंधन की सरकार चल रही है। इनका जनता से और उनसे जुड़ी जनकल्याणकारी योजनाओं तक दूर तक कोई वास्ता नहीं है। जम्वाल ने कहा कि 19 महीने बीतने पर भी कांग्रेस सरकार के पास उपलब्धि के नाम पर कुछ भी कहने के लिए नहीं है। इस सरकार को इतिहास में तालाबंदी की सरकार के रूप में जाना जाएगा। जम्वाल ने कहा कि प्रदेश में मरीजों की सुविधा के लिए हिमकेयर की सुविधा हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए लाइफलाइन की भूमिका निभा रही थी, मगर इस असंवेदनशील मुख्यमंत्री ने यह सुविधा भी लोगों से छीन ली है। यह सरकार हिमकेयर योजना को योजनाबद्ध तरीके से बंद करने का काम कर रही है। विधायक जम्वाल ने सुंदरनगर ऑक्सीजन प्लांट का हवाला देते हुए कहा कि कोविड जैसी महामारी के समय इस तरह के प्लांट जीवनदायी साबित हुए, परंतु आज बदहाली और कुप्रबंधन का शिकार हो गए हैं।
Trending Videos