सावन के दूसरे सोमवार बैद्यनाथ धाम में 8KM लंबी लाइन: उज्जैन में महाकाल की सवारी में पहली बार पुलिस बैंड, काशी में भक्तों के लिए बिछाया रेड कार्पेट
- Hindi News
- Jeevan mantra
- Dharm
- Sawan Second Monday, Savan Somwar, 8 Km Long Queue At Baidyanath Dham On Second Monday Of Sawan, Ujjain Mahakaleshwar Live Update, Kashi Vishwnath Update
उज्जैन, काशी, देवघर, रायपुर48 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आज सावन के दूसरे सोमवार पर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड के ज्योतिर्लिंगों में और छत्तीसगढ़ के शिव मंदिरों में लाखों भक्तों शिव जी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। आज शाम उज्जैन में महाकाल की दूसरी सवारी निकलेगी। इस साल सवारी में पहली बार पुलिस बैंड भी शामिल होगा। काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों के लिए रेड कारपेट बिछाया गया है।
बाबा बैद्यनाथ धाम में भक्तों की 8 किमी लंबी लाइन लगी हुई है। रायपुर के हाटकेश्वरनाथ में आज से वायुमंत्रा ऐप के जरिए ऑडियो के रूप में भक्तों की भावनाएं पहुंचने लगी हैं। भक्त कहीं से भी भगवान का जयकारा, मंत्र या अपनी प्रार्थना मैसेज से भेज रहे हैं।
झुंझुनूं के लोहार्गल धाम में सूर्यकुंड है। हर सोमवार को बड़ी संख्या में जल भरने यहां कांवड़िए आते हैं। यहां पुलिस ने कांवडियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
उज्जैन में 2 लाख भक्तों ने किए महाकाल के दर्शन
सावन के पहले सोमवार को उज्जैन में करीब 5 लाख भक्तों ने महाकाल के दर्शन किए थे। आज भी ऐसी ही संभावना है। दोपहर 1 बजे तक करीब 2 लाख भक्त दर्शन कर चुके हैं। रात 10.30 बजे तक मंदिर भक्तों के लिए खुला रहेगा।शाम 4 बजे सावन की दूसरी सवारी निकाली जाएगी। पहली बार भोपाल पीएचक्यू से 350 जवानों का विशेष पुलिस बैंड शामिल होगा। पूरी खबर पढ़ें…
काशी में भक्तों के लिए बिछाया रेड कारपेट
वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है। यहां भक्तों के लिए 5 किलोमीटर में रेड कार्पेट बिछाया गया है। वाराणसी में अभी तक 1 करोड़ रुपए के फूल बिक चुके हैं। अयोध्या, मुजफ्फरनगर, बागपत और प्रयागराज शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है। पूरी खबर पढ़ें…
देवघर के बाबा बैद्यनाथधाम में 8KM लंबी लाइन
देवघर में कांवरियों की भीड़ है। कतार नंदन पहाड़ रिंग रोड तक पहुंच गई है। मंदिर से इसकी दूरी लगभग 8 किलोमीटर है। रविवार की रात से ही तकरीबन दो लाख कांवरिया लाइन में लग चुके थे। आज ढाई लाख से अधिक भक्त कामनालिंग बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करेंगे। देवघर मंदिर सुबह 04:02 बजे खुला और जल चढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हुई। हर-हर महादेव और बोल-बम से पूरा इलाका गूंज रहा है। पूरी खबर पढ़ें…
रायपुर के हटकेश्वरनाथ में वॉइस मैसेज से भी लग रहे जयकारे
रायपुर के हटकेश्वरनाथ में आज से ऑडियो के रूप में भक्तों की भावनाएं पहुंचने लगी है। इस पहल को एक ऐप के जरिए शुरू किया गया है। रायपुर या देश-दुनिया में कहीं भी मौजूद भक्त कहीं से भी जयकारा, मंत्र या अर्जी टेक्स्ट, वॉयस मैसेज से भेज सकेंगे। यह ‘वायुमंत्रा’ ऐप से ऑपरेट किया जा रहा है, जिसे रायपुर की एक कंपनी ने बनाया है। पूरी खबर पढ़ें…
राजस्थान में कांवड़ियों पर बरसाए डंडे
झुंझुनूं के लोहार्गल धाम पहुंचे कांवड़ियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। रविवार रात करीब एक बजे स्नान करने के लिए कांवड़ियों की भीड़ उमड़ पड़ी। बेकाबू पुरुषों की भीड़ जनाना कुंड तक पहुंच गई। महिलाएं स्नान नहीं कर पा रही थीं। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठियां भांजी। इससे गुस्साए कांवड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया। दुकानों और गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी। पूरी खबर पढ़ें…