Published On: Mon, Jul 29th, 2024

पीयू पीजी रेगुलर कोर्स में नामांकन का आज आखिरी दिन: फर्स्ट मेरिट लिस्ट के अनुसार एडमिशन, तय समय पर काउंसिलिंग के लिए आना होगा – Patna News


पटना यूनिवर्सिटी पीजी रेगुलर कोर्स में फर्स्ट मेरिट लिस्ट के अनुसार नामांकन 29 जुलाई तक चलेगी। जिन आवेदकों का जारी किए गए मेरिट लिस्ट में नाम है, उनके लिए आज अंतिम मौका है। उन्हें आज काउंसिलिंग के लिए यूनिवर्सिटी पहुंचना होगा।

.

पटना यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर सभी विषयों का मेरिट लिस्ट को अपलोड कर दिया गया था। काउंसिलिंग का निर्धारित समय 10:30 बजे सुबह से 4:30 शाम तक तय किया गया है। जो छात्र काउंसिलिंग में उपस्थित नहीं होंगे। उनका नामांकन नहीं होगा। अगले राउंड के लिए उनकी दावेदारी खुद ही समाप्त समझी जाएगी।

इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत

आवेदक अपने लॉग इन आईडी और पासवर्ड की मदद से अपना अलॉटमेंट लेटर निकाल लें। उसमें अंकित काउंसिलिंग/एडमिशन फी ऑनलाइन जमा कर उसका पेमेंट स्लिप डाउनलोड करने के बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म की कॉपी, एलॉटमेंट लेटर, पेमेंट स्लिप, अपना 4 पासपोर्ट साइज फोटो और अपना सभी ओरिजिनल सर्टिफिकेट (फोटोकॉपी के साथ) मेरिट लिस्ट में अंकित यूनिवर्सिटी विभाग/कॉलेज समय पर पहुंचकर अपना नामांकन करवाएं।

24 जुलाई को जारी हुआ था मेरिट लिस्ट

पटना यूनिवर्सिटी ने अपने रेगुलर कोर्स के स्नातकोत्तर कक्षाओं में नामांकन के लिए विषयवार मेरिट लिस्ट 24 जुलाई 2024 को आज शाम 6 बजे जारी किया था। वहीं, पटना यूनिवर्सिटी में सेल्फ फाइनांसिंग पीजी और पीजी डिप्लोमा कोर्स में आवेदन की तारीख समाप्त हो गई है। संबंधित विभागों की ओर से मेरिट लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>