Sehore: कुबेरेश्वर धाम आए बिहार के वृद्ध का शव पुलिया के नीचे मिला, पांच दिन पहले दर्ज की गई थी गुमशुदगी
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीहोर मंडी थाना अंतर्गत इंदौर-भोपाल राजमार्ग स्थित लकी ढाबे के समीप पुलिया के नीचे 70 वर्षीय वृद्ध का शव संदिग्ध स्थिति में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त बिहार राज्य के भागलपुर थाना क्षेत्र निवासी 70 वर्षीय वृद्ध के रूप में हुई है, जो परिवार के साथ कुबेरेश्वर धाम आया था और स्नान करने पुलिया के पास गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार मंगलवार शाम आष्टा मार्ग स्थित लकी ढाबा के समीप स्थित एक पुलिया के नीचे एक अज्ञात वृद्ध का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मंडी थाना प्रभारी माया सिंह बल के साथ मौके पर पहुंचीं। पुलिस की मानें तो शव चार से पांच दिन पुराना है तथा धूप के कारण शरीर की चमड़ी झुलस गई है। शरीर पर केवल एक गमछा लिपटा मिला है. मामले में टीआई माया सिंह ने बताया कि लगभग पांच दिन पूर्व कुबेरेश्वर धाम आए भागलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रंगराल निवासी परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके साथ आए 70 वर्षीय विनय ठाकुर लकी ढाबे के पास नाले में नहाने का कहकर गए थे, इसके बाद वो वापस नहीं लौटे। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया था। मंगलवार शाम को परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।