Published On: Sun, Jul 28th, 2024

Kangra News Ajay Rana Funeral Was Done With Military Honors – Amar Ujala Hindi News Live


Kangra News Ajay Rana funeral was done with military honors

भरवाना के नरेलू श्मशान घाट पर मृतक सैनिक को सलामी देते सेना के जवान।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


भरवाना के नरेलू में सैनिक अजय राणा (25) पुत्र मदन राणा का सैनिक सम्मान के साथ संस्कार किया गया। श्मशानघाट पर नायब सूबेदार विक्रमजीत सिंह की अगुवाई में 69 इंजीनियरिंग कौर ने सलामी दी। अजय राणा को उसके चचेरे भाई ने मुखाग्नि दी। रविवार सुबह जैसे ही अजय राणा की पार्थिव देह गांव पहुंचा शोक की लहर दौड़ गई।

Trending Videos

अजय इन दिनों 8 डोगरा रेजीमेंट जम्मू के बाड़ी ब्राहमणा में तैनात थे। वे लीवर की बीमारी से पीड़ित थे। इस पर उनकी हालात खराब हो गई थी। उन्हें दिल्ली अस्पताल ले जाया गया। यहां शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। अजय राणा का पार्थिव देह रविवार सुबह पहुंची। जहां आवा खड्ड के पास उनका अंंतिम संस्कार किया गया। अजय की तीन माह पहले सगाई हुई थी। घर पर शादी की तैयारियां चली रही थीं लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था। जिस लड़की के साथ अजय राणा की सगाई हुई थी, वह लड़की भी श्मशानघाट पहुंची।

सैनिक की अंतिम विदाई में आयुष एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा, पूर्व विधायक रवि धीमान पंचायत, उपप्रधान आदर्श सूद समेत कई लोग श्मशानघाट पर पहुंचे थे। घर पर लाडले का शव घर आते ही घरवाले बेसुध हो गए। मां ने 20 साल पहले पति को भी सेना में खोया था। उनकी ड्यूटी पर ही करंट लगने से मौत हो गई थी। तब उनका यह बेटा पांच साल का था, जबकि दो बेटियां बड़ी थी, जिनकी अब शादी हो गई है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>