Delhi Coaching Centre News Live: कोर्ट में पेश हुए दोनों आरोपी, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
09:43 PM, 28-Jul-2024
आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
राव आईएस स्टडी सेंटर में हुए हादसे के मामले में पुलिस ने रविवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
04:34 PM, 28-Jul-2024
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मृत छात्रों के परिजनों से मुलाकात की
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में मृत यूपीएससी उम्मीदवारों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। उन्होंने 1 करोड़ रुपये मुआवजे और दिल्ली सरकार व एमसीडी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। दिल्ली नगर निगम ने 13 कोचिंग सेंटरों को सील किया है।
04:17 PM, 28-Jul-2024
बड़े एक्शन की तैयारी में दिल्ली नगर निगम
राजेंद्र नगर हादसे के बाद दिल्ली नगर निगम ने कई अवैध बिल्डिंग को चिन्हित किया है। नगर निगम के मेयर ने हाईलेवल कमेटी गठित की है। आज शाम तक बड़ी कार्रवाई शुरू हो सकती है। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पूरे मामले की जांच के लिए डिविजनल कमिश्नर को आदेश दिए। साथ ही कहा कि मंगलवार तक पूरी जांच कर रिपोर्ट सौंपे।
03:13 PM, 28-Jul-2024
एक छात्रा का हुआ पोस्ट मार्टम
तीन मृतक छात्रों में से एक श्रेया यादव का शव पोस्टमार्टम के बाद आरएमएल अस्पताल से ले जाया गया। कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से हादसा हो गया था।
#WATCH | Delhi’s Old Rajinder Nagar Coaching Centre Incident | Shreya Yadav, one amongst three deceased students’ body taken from RML Hospital after post-mortem.
3 students lost their lives after the basement of a coaching institute was filled with water yesterday. pic.twitter.com/EMk0BGZ6sM
— ANI (@ANI) July 28, 2024
03:04 PM, 28-Jul-2024
नेविन डेल्विन के घर छाया मातम
#WATCH | Delhi’s Old Rajinder Nagar Coaching Centre Incident: Visuals from the residence of Nivin Dalwin, a resident of Kerala’s Ernakulam who lost his life in the incident yesterday.
3 students lost their lives after the basement of a coaching institute was filled with water… pic.twitter.com/lAzr2ZGynE
— ANI (@ANI) July 28, 2024
02:40 PM, 28-Jul-2024
कोचिंग सेंटर से वापस ली जाएगी एनओसी
दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें कल शाम 7.12 बजे घटना की जानकारी मिली। हमने मौके पर पांच दमकल गाड़ियां भेजीं। जब हम वहां पहुंचे तो देखा कि बेसमेंट में पानी भर गया था। सड़क और बेसमेंट का लेवल बराबर हो गया था। जब सड़क पर पानी कम हुआ तो पानी निकालने और पंपिंग का काम शुरू हुआ। तीन शव बरामद हुए। बिल्डिंग को फायर एनओसी दी गई थी और बेसमेंट का इस्तेमाल स्टोरेज और पार्किंग के लिए किया जाना था। मालिक ने इसका दुरुपयोग किया। हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे और अब हम उनकी एनओसी वापस लेंगे।
02:37 PM, 28-Jul-2024
राजेंद्र नगर हादसे पर एलजी का एक्शन
दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे पर उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने कहा कि ऐसी घटनाएं आपराधिक लापरवाही, एजेंसियों और विभागों द्वारा रखरखाव में कमी की ओर इशारा करती हैं। डिवीजनल कमिश्नर से मंगलवार तक दिल्ली कोचिंग सेंटर की घटना के हर पहलू को कवर करते हुए रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।
Delhi’s Old Rajinder Nagar Coaching Centre incident: LG VK Saxena says, “…I have asked the Divisional Commissioner to submit a report, covering every aspect of the tragic incident by Tuesday. While nothing can bring back the precious young lives lost due to apathy of the… pic.twitter.com/QCcDoMeru8
— ANI (@ANI) July 28, 2024
01:30 PM, 28-Jul-2024
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/07/Delhi-Coaching-Centre-News-Live-कोर्ट-में-पेश-हुए-दोनों.png)
छात्रों का प्रदर्शन
– फोटो : अमर उजाला
दिल्ली सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे छात्र
ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे के बाद छात्रों ने दिल्ली सरकार, एमसीडी और उस कोचिंग संस्थान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जहां बीते शनिवार रात को संस्थान के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत हो गई। छात्रों ने कहा कि सुरक्षा के कोई उपाय नहीं हैं।
01:25 PM, 28-Jul-2024
छात्रों से बात करते हुए भावुक हुए एडिशनल डीसीपी
दिल्ली कोचिंस सेंटर कांड पर एडिशनल डीसीपी सचिन शर्मा छात्रों से बातचीत के दौरान भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि तीन लोग मारे गए हैं। हम कुछ क्यों छिपाएंगे। हम आपको आश्वासन देते हैं कि हम कानूनी तौर पर जो भी संभव होगा, वो हमारी टीम करेगी। छात्रों से अपील करते हुए कहा कि मैं आपका हिस्सा था। मैं पूरी तरह से समझ सकता हूं कि आप किस दौर से गुजर रहे हैं। मैं बहुत कुछ महसूस कर रहा हूं। लेकिन मेरी भी कुछ जिम्मेदारियां हैं।
#WATCH दिल्ली: प्रदर्शनकारी छात्रों से एडिशनल डीसीपी सचिन शर्मा ने कहा, “तीन लोगों की मौत हुई है। हम कुछ भी क्यों छिपाएंगे? हम आपको आश्वासन देते हैं कि कानूनी तौर पर जो भी संभव होगा हम करेंगे। जांच जारी है…” pic.twitter.com/VTLOesvQC0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2024
12:48 PM, 28-Jul-2024
मृतकों के परिजनों को मिले मुआवजा
आप नेता स्वाति मालीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट साझा कर लिखा कि मैं अभी राजेंद्र नगर की घटना में जान गंवाने वाली दोनों बेटियों के परिवार से RML हॉस्पिटल में मिली। एक बेटी 25 साल की थी जिसके पिता उत्तर प्रदेश में किसान हैं। दूसरी बेटी भी सिर्फ 21 वर्ष की थी। मैं सरकार से मुआवजे के एलान की मांग करती हूं।
मैं अभी राजेंद्र नगर की घटना में जान गँवाने वाली दोनों बेटियों के परिवार से RML हॉस्पिटल में मिली।
एक बेटी 25 साल की थी जिसके पिता जी उत्तर प्रदेश में किसान हैं। दूसरी बेटी भी सिर्फ़ 21 वर्ष की थी।
दोनों परिवार बुरे हाल में हैं और उनकी सिर्फ़ माँग है कि दोषियों को सख़्त सज़ा… pic.twitter.com/sNvMkxYw9V
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) July 28, 2024