Published On: Sun, Jul 28th, 2024

Solan News Four Workers Were Burnt Due To Explosion In Iron Industry Case Registered Against The Company – Amar Ujala Hindi News Live


Solan News Four workers were burnt due to explosion in iron industry case registered against the company

अस्पताल में उपचाराधीन कामगार।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला में लौह उद्योग की भट्ठी में धमाका हो गया। इस दौरान पिघला हुआ लोहा गिरने से चार कामगार झुलस गए। कामगारों को झाड़माजरी के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। बरोटीवाला के लौह उद्योग में कामगार अंबिका, महेश, बालमीत व जमशाद काम कर रहे थे। इन लोगों ने भट्ठी में स्क्रैप डाला।

Trending Videos

स्क्रैप डालने के बाद भट्ठी को क्रेन से दबाना शुरू किया कि अचानक जोर से धमाका हुआ। इससे पिघला हुआ लोहा भट्ठी से बाहर उछल गया और इन सभी कामगारों के ऊपर गिर गया। घायल अवस्था में इन कामगारों को झाड़माजरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर जमशाद व बालमीत को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। जबकि महेश व अंबिका अभी उपचाराधीन हैं।

उधर, एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने कंपनी के खिलाफ लापरवाही बरतने पर मामला दर्ज कर लिया है। घायल चार कामगारों में दो की हालत ठीक होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दो अभी उपचाराधीन है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>