Published On: Sun, Jul 28th, 2024

पीपीयू वोकेशनल कोर्स में पुराने सीटों के अनुसार होगा नामांकन: 2024-25 सेशन में करीब 5 हजार सीटें है निर्धारित, 3 चरणों में मेधा सूची तैयार होगी – Patna News


पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने स्नातक रेगुलर कोर्स में नामांकन पूरी होने के साथ ही अब वोकेशनल कोर्सों में नामांकन की प्रक्रिया लेने की तैयारी शुरू कर दी है। सत्र 2024-25 में नामांकन लेने की स्वीकृति मिलने के साथ ही नामांकन को लेकर कार्यक्रम तैयार करने को

.

बीसीए, बीबीए, बीएमएस और अन्य सभी वोकेशनल कोर्सों में नामांकन के लिए सीट निर्धारण और पढ़ाई प्रारंभ करने की प्रक्रिया यूनिवर्सिटी के स्तर पर ही होगी। इसके तहत बीबीए, बीसीए और बीएमएस में सीट को लेकर एआइसीटीई की मान्यता का पालन करना है। नामांकन वर्ष 2023-24 में मिले सीटों और विषयों में ही लिए जाएंगे।

पांच हजार से अधिक सीट है निर्धारित

छात्र कल्याण संकाय डीन प्रो. एके नाग ने बताया कि नामांकन के लेकर जल्द ही आनलाइन पोर्टल तैयार कर नामांकन के लिए पोर्टल खोला जाएगा। इसमें अभ्यर्थी व्यावसायिक कोर्स बीसीए, बीबीएम, बीएससी आइटी, बीएससी बायोटेक्नोलाजी, बीलिस, बीटीटीएम, बीएससी बायोकेमेस्ट्री पाठ्यक्रमों में नामांकन होगा।

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के सभी निजी और सरकारी कॉलेजों में वोकेशनल कोर्सों में नामांकन होने है। विश्वविद्यालय में निजी व सरकारी कॉलेजों में पांच हजार से अधिक सीटें निर्धारित है। ऑनलाइन नामांकन आवेदन लेने के बाद तीन चरणों में मेधा सूची तैयार कर नामांकन लिया जाना है। यह प्रक्रिया अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>